IPL 2022 Final: आईपीएल का फाइनल मैच रात 8 बजे होगा शुरू, ये है वजह

IPL 2022 Final: आईपीएल का फाइनल मैच रात 8 बजे होगा शुरू, ये है वजह
बीसीसीआई ने फाइनल मैच से पहले आईपीएल के समापन के लिए रंगारंग कार्यक्रम की योजना बनाई है, जिसमें बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी. इसलिए फाइनल मैच के समय में बदलाव किया गया है.
हैदराबाद: आईपीएल 2022 सत्र के शाम वाले सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेले जा रहे हैं. लेकिन आईपीएल फाइनल के लिए बदलाव देखने को मिलेगा. दरअसल, यह मैच 7 बजकर 30 मिनट से न शुरू होकर रात 8 बजे से शुरू होगा. टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला रविवार (29 मई) को अहमदाबाद के मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
क्रिकबज, बीसीसीआई और आईपीएल अधिकारियों के मुताबिक, समापन समारोह में कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल होंगी. यह कार्यक्रम शाम 6:30 बजे से शुरू होकर 50 मिनट तक चलेगा. ऐसे में आईपीएल फाइनल मैच का टॉस शाम 7:30 बजे होगा और मैच 30 मिनट बाद यानी रात 8 बजे से शुरू होगा. इससे पहले खबर आई थी कि अगले सीजन शाम के मैच 8 बजे से होंगे. इससे पहले यही साल 2008 से 2017 तक लीग का शेड्यूल हुआ करता था.
यह भी पढ़ें: IPL Point Table: प्लेऑफ में 'नवाबों' की बादशाहत कायम, अंक तालिका पर डालें नजर
साल 2019 में पुलवामा हमले में सीआरपीएफ जवानों की शहादत के सम्मान में आईपीएल समापन समारोह टाला गया था. वहीं, साल 2020 में कोरोना ने दस्तक दी और अगले साल भी डर के साए में ही टूर्नामेंट भारत से बाहर करवाया गया था. ऐसे में अब साल 2018 के बाद पहली बार 2022 में फैंस को मनोरंजन का कॉकटेल मिलेगा.
यह भी पढ़ें: IND vs SA T20 Series: स्टेडियम में 100 फीसदी दर्शकों को मंजूरी
आईपीएल ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सितारों का जलवा रहता था. इसे सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) शासन के तहत तीन साल के लिए बंद कर दिया गया था. इस साल भी 26 मार्च को कोई उद्घाटन समारोह नहीं हुआ था.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: बस एक क्लिक में पढ़ें आईपीएल की कई अहम खबरें...
बताते चलें, इस साल भी 26 मार्च को पहले मुकाबले से पूर्व कोई उद्घाटन समारोह नहीं हुआ था. समापन समारोह आयोजित करने का निर्णय बाद में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में लिया गया था. आईपीएल का 15वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. रविवार (22 मई) को लीग राउंड के 70 मैच पूरे हो जाएंगे. इसके बाद अहमदाबाद और कोलकाता में प्लेऑफ का आयोजन होना है. 24 और 25 मई को कोलकाता में क्वॉलीफायर-1 और एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. इसके बाद 27 और 29 मई को क्रमश: क्वालीफायर-2 और फाइनल मुकाबला होगा.
