IPL 2022: हैदराबाद का साथ बीच में छोड़कर स्वदेश लौटे विलियमसन, वजह जान लीजिए

author img

By

Published : May 18, 2022, 3:07 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद  केन विलियमसन  Sunrisers Hyderabad  Kane Williamson  वानखेड़े स्टेडियम  IPL  IPL 2022  आईपीएल 2022  आईपीएल की खबरें  ipl latest News  Sports News  Cricket News

आईपीएल 2022 में कल 65वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस रोमांचक मैच में हैदराबाद ने मुंबई को तीन रनों से हराया. इस मैच में जीत के बाद हैदराबाद की प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बरकरार है. मैच जीतने की खुशी मना रही सनराइजर्स की टीम को एक बड़ा झटका लगा है.

मुंबई: सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने बुधवार को घोषणा की है कि उनके कप्तान केन विलियमसन अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए वापस अपने देश लौटेंगे. इस वजह से विलियमसन रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ हैदराबाद के आईपीएल 2022 के आखिरी लीग मैच में नहीं खेल पाएंगे.

विलियमसन के स्वदेश लौटने के बाद हैदराबाद ने मंगलवार को मुंबई इंडियंस पर तीन रन की रोमांचक जीत के साथ अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है. हालांकि, बहुत कुछ अन्य टीमों के मैचों के परिणाम पर भी निर्भर करेगा. फ्रेंचाइजी ने कहा, हमारे कप्तान केन विलियमसन अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए न्यूजीलैंड वापस लौटेंगे. हम केन विलियमसन और उनकी पत्नी को शुभकामनाएं देते हैं.

  • 𝑶𝑭𝑭𝑰𝑪𝑰𝑨𝑳 𝑼𝑷𝑫𝑨𝑻𝑬:

    Our skipper Kane Williamson is flying back to New Zealand, to usher in the latest addition to his family. 🧡

    Here's everyone at the #Riser camp wishing Kane Williamson and his wife a safe delivery and a lot of happiness!#OrangeArmy #ReadyToRise pic.twitter.com/3CFbvN60r4

    — SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें: IPL Match Preview: KKR प्लेऑफ की धुंधली उम्मीद लिए आज 'नवाबों' से टकराएगी

दिसंबर 2020 में विलियमसन की पत्नी सारा रहीम ने एक बच्ची को जन्म दिया था, जिसमें न्यूजीलैंड के कप्तान ने पितृत्व अवकाश लिया, जिससे वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे. विलियमसन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर के साथ पोस्ट किया था, हमारे परिवार में एक खूबसूरत बच्ची का स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है.

यह भी पढ़ें: SRH Vs MI: आखिर ओवर तक मुंबई ने नहीं मानी हार, 3 रन से जीतकर हैदराबाद की उम्मीदें बरकरार

आईपीएल 2022 में अब तक विलियमसन ने मेगा नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी द्वारा बनाए रखने के बाद 13 मैचों में भाग लिया है. लेकिन कोहनी की चोट से उबरने के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ी का बल्ला खामोश रहा है. उन्होंने 19.64 के औसत और 93.50 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 216 रन बनाए हैं. हैदराबाद इस समय अंक तालिका में 13 मैचों में 12 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.