IPL 2022: डिकॉक ने आईपीएल करियर की सबसे बड़ी पारी खेली, कोलकाता को मिला 211 रन का लक्ष्य
Updated on: May 18, 2022, 9:24 PM IST

IPL 2022: डिकॉक ने आईपीएल करियर की सबसे बड़ी पारी खेली, कोलकाता को मिला 211 रन का लक्ष्य
Updated on: May 18, 2022, 9:24 PM IST
कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज आईपीएल 2022 का 66वां मैच खेला जा रहा है. क्विंटन डी कॉक (140 नाबाद) और केएल राहुल (68 नाबाद) की उम्दा पारियों की बदौलत लखनऊ ने कोलकाता के सामने जीत के लिए 211 रन का विशाल स्कोर रखा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने 20 ओवर में बिना विकेट गंवाए 210 रन बनाए.
मुंबई: क्विंटन डिकॉक की नाबाद 140 रन और केएल राहुल की नाबाद 68 रन की पारी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने बिना विकेट गंवाए निर्धारित ओवर में 210 रन बनाए. लखनऊ के कोलकाता को 211 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया है. लखनऊ की इस जोड़ी के सामने केकेआर के बल्लेबाज बेबस नजर आए. आखिरी के दो ओवर में डिकॉक ने साउदी और रसेल की जमकर धुनाई की.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने शानदार शुरुआत की. केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने पहले संभलकर बल्लेबाजी की और फिर आक्रामक अंदाज में रन बनाए. इस जोड़ी ने पावरप्ले में 44 रन जोड़े और कोई विकेट नहीं गिरने दिया. इसके बाद दोनों ने अपने हाथ खोले. राहुल और डिकॉक ने लखनऊ के लिए रिकॉर्ड 210 रन की नाबाद साझेदारी की. कोलकाता के गेंदबाज इस मैच में कोई विकेट नहीं ले सके.
-
Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2022
What a show #LSG openers put up with the bat. Post a formidable total of 210/0.#KKR chase coming up shortly.
Scorecard - https://t.co/NbhFO1ozC7 #KKRvLSG #TATAIPL pic.twitter.com/QgoflG8V0o
क्विंटन डिकॉक ने अपने आईपीएल करियर का 20वां अर्धशतक भी पूरा किया. कोलकाता के खिलाफ पिछली पांच पारियों में यह उनका चौथा अर्धशतक रहा. इस मैच में उन्होंने आईपीएल में अपने 100 छक्के भी पूरे किए. राहुल ने भी अपने आईपीएल करियर का 30वां अर्धशतक लगाया.
-
Quinton de Kock is our Top Performer from the first innings for his stupendous knock of 140* off 70 deliveries.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2022
A look at his batting summary here 👇👇 #TATAIPL #KKRvLSG pic.twitter.com/5SubWpvUaM
इस मैच में उन्होंने आईपीएल 2022 में अपने 500 रन भी पूरे किए. उन्होंने लगातार पांचवें सीजन में 500 से ज्यादा का स्कोर बनाया. वो ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले डेविड वॉर्नर ने ऐसा किया है. वहीं, पांच बार 500 रन बनाने वाले राहुल चौथे बल्लेबाज हैं. लखनऊ के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है. कोलकाता की टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना है और मैच जीतने के लिए उन्हें 211 रन बनाने होंगे.
