
Cricket World Cup 2023 : जिसे हमेशा टीवी पर चौका-छक्का लगाते देखा आज उसके साथ बच्चों ने खेला क्रिकेट
राजधानी के इकाना स्टेडियम में गुरुवार को आस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका के बीच क्रिकेट क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का मैच (Cricket World Cup 2023) खेला जाना है, वहीं मंगलवार की सुबह आस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस (Australian team captain Pat Cummins) औरंगाबाद स्थित बेसिक शिक्षा के कंपोजिट विद्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों से मुलाकात की.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : October 11, 2023 at 7:31 AM IST
लखनऊ : राजधानी के आशियाना क्षेत्र के औरंगाबाद स्थित बेसिक शिक्षा के कंपोजिट विद्यालय में मंगलवार की सुबह अचानक से ही माहौल बदल सा गया. स्कूल में हो रही पढ़ाई के बीच अचानक से उनके बीच में एक लंबा अंग्रेज व्यक्ति गाड़ी से उतरा. जिसे देखने के लिए स्कूल के बच्चे दरवाजे और खिड़कियों (Cricket World Cup 2023) पर जमा हो गए. बच्चों के बीच में यही चर्चा थी कि उनके स्कूल में अचानक से यह कौन सा विदेशी मेहमान आ गया. बच्चों के बीच में उनके स्कूल आने को लेकर तरह-तरह की बातें शुरू हो गईं. इसी उहापोह की स्थिति में जब बच्चों को बताया गया कि उनसे मिलने के लिए क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी व ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान (Australian team captain Pat Cummins) आए हैं तो बच्चे खुशी से झूम उठे. यहां तक की गांव में जब विदेशी खिलाड़ी के स्कूल में पहुंचने की सूचना पहुंची तो सारे गांव वाले स्कूल की तरफ चल पड़े. सभी एक नजर भर उस विदेशी खिलाड़ी को देख लेना चाहते थे जो उनके बच्चों के स्कूल में अचानक से पहुंचा था.


खुशी से झूम उठे बच्चे : जिस दिग्गज स्टार क्रिकेटर को हमेशा टीवी पर खेलते हुए देखा, उसके साथ क्रिकेट खेलना मंगलवार को किसी सपने के सच होने जैसा रहा. आस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस से मिलने के लिए छात्र-छात्राएं ही नहीं बल्कि शिक्षक और अभिभावक भी बेताब दिखे. उनके साथ सेल्फी लेनी की होड़ मच गई. यूनिसेफ की पहल पर पैट कमिंस यहां पर स्कूली छात्र-छात्राओं से मिलने पहुंचे. यहां पर सबसे पहले बच्चों से हैलो किया और उनकी पढ़ाई से जुड़ी जानकारी ली. स्वागत और तमाम औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद स्कूली बच्चे उन्हें अपने साथ क्रिकेट खेलने की मांग करने लगे. पैट कमिंस ने मासूमों की जिद के आगे घुटने टेक दिये और बैट लेकर स्कूल के अंदर बने विकेट पर पहुंच गये. उनके बैट थामते ही तमाम छात्रों में गेंदबाजी करने की होड़ लग गई. फिर एक-एक कर सभी बच्चों ने गेंदबाजी शुरू की. इसके बाद उन्होंने बच्चों को बल्लेबाजी के साथ की गेंदबाजी के टिप्स दिये. उन्होंने बच्चों को खेल का महत्व भी बताया. इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार बीईओ मुख्यालय राजेश कुमार सिंह सहित विभाग के कई शिक्षक उपस्थित रहे. ज्ञात हो कि ऑस्ट्रेलिया टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए राजधानी लखनऊ आई हुई है.


बच्चों के साथ दरी पर बैठकर पैट कमिंस ने की बात : बच्चों के साथ पैट कमिंस इतना घुल मिल गये कि उन्होंने बच्चों के साथ दरी पर बैठकर 30 मिनट तक संवाद किया. इस दौरान बच्चों ने हिंदी भाषा में उनसे सवाल किए जिसको उन्होंने समझकर जवाब भी दिया. उन्होंने बच्चों को खूब पढ़ने लिखने के लिए भी प्रेरित किया. बच्चों के साथ पैट कमिंस ने सेल्फी भी ली. इस दौरान उन्होंने बच्चों से फिर मुलाकात का वादा किया. बता दें कि राजधानी के इकाना स्टेडियम में क्रिकेट मैच का आयोजन हो रहा है. आस्ट्रेलिया की टीम लखनऊ में है. जिस विद्यालय में पैट कंमिस पहुंचे थे. इससे पहले यहां के बच्चों से प्रियंका चोपड़ा भी मुलाकात करने पहुंची थीं.

