ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर सोफी मोलिनेक्स चोट के कारण महिला एशेज से बाहर

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 8:37 PM IST

Spinner Sophie Molyneux  Australian spinner Sophie Molyneux  Women Ashes  injury  Sophie Molyneux injury  Sports News  स्पिनर सोफी मोलिनेक्स  महिला एशेज  महिला एशेज सीरीज  खेल समाचार  खेल की खबरें

स्पिनर सोफी मोलिनेक्स चोट के कारण 27 जनवरी से कैनबरा में इंग्लैंड के खिलाफ बहु-प्रारूप वाली महिला सीरीज से बाहर हो गई हैं.

कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी मोलिनेक्स चोट के कारण 27 जनवरी से कैनबरा में इंग्लैंड के खिलाफ बहु-प्रारूप वाली महिला सीरीज से बाहर हो गई हैं. सीरीज में तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही एक वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैचों के अलावा एक एशेज टेस्ट शामिल है.

बता दें, 19 फरवरी को तीसरे और अंतिम वनडे के साथ एमसीजी में सीरीज की समाप्ति हो जाएगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम डॉक्टर पिप इंग के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के दौरान मोलिनक्स को चोट लग गई थी.

यह भी पढ़ें: चोट के कारण लगभग 2 महीनों तक मैदान से दूर रहेंगे केन विलियमसन

इंग ने कहा, वह वर्तमान में क्रिकेट विक्टोरिया और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ के साथ मिलकर चोट को ठीक करने पर ध्यान दे रही हैं. यह ऑस्ट्रेलिया के लिए गंभीर बात नहीं है. क्योंकि सोफी न्यूजीलैंड में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 के लिए समय पर वापसी कर सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.