Asia Cup 2022 IND vs AFG: विराट कोहली का पहला टी20 शतक, भारत ने अफगानिस्तान को 101 रन से हराया

author img

By

Published : Sep 8, 2022, 7:08 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 10:50 PM IST

Asia Cup 2022 IND vs AFG  अफगानिस्तान ने जीता टॉस पहले गेंदबाजी का फैसला

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाया और अफगानिस्तान को 213 रन का लक्ष्य दिया है.

दुबई: एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में आज भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया. टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 101 रनों से हरा दिया है. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाया और अफगानिस्तान को 213 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में अफगानिस्तान 20 ओवर में आठ विकेट पर 111 रन ही बना सका. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाया. कोहली 61 गेंदों में 122 रन बनाए. 18 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 88/8 है. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने पांच, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह और दीपक हुड्डा ने एक-एक विकेट झटके.

अफगानिस्तान को सातवां झटका लगा. राशिद खान को दीपक हुड्डा ने अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया. राशिद खान 19 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए.

अफगानिस्तान को छठा झटका लगा. अजमतुल्लाह ओमरजई को भुवनेश्वर कुमार ने दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया. अजमतुल्लाह ओमरजई 6 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए.

अफगानिस्तान को पांचवां झटका लगा. मोहम्मद नबी को अर्शदीप सिंह ने एलबीडबल्यू आउट किया. मोहम्मद नबी 7 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए.

अफगानिस्तान को चौथा झटका लगा. नजीबुल्लाह जादरान को भुवनेश्वर कुमार ने बोल्ड किया. नजीबुल्लाह जादरान 2 गेंदों में 0 रन बनाकर आउट हुए.

अफगानिस्तान को तीसरा झटका लगा. करीम जनात को भुवनेश्वर कुमार ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया. करीम जनात 4 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए.

अफगानिस्तान को दूसरा झटका लगा. रहमानुल्ला गुरबाज को भुवनेश्वर कुमार ने बोल्ड किया. गुरबाज 1 गेंदों में 0 रन बनाकर आउट हुए.

अफगानिस्तान को पहला झटका लगा. हजरतुल्लाह जजई को भुवनेश्वर कुमार ने एलबीडबल्यू आउट किया. जजई 4 गेंदों में 0 रन बनाकर आउट हुए.

विराट कोहली का इंतजार खत्म हो गया. उन्होंने 33 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाया. उन्होंने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया. कोहली का टी20 में यह पहला शतक है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह 71वां शतक है.

15 ओवर: कोहली-पंत क्रीज पर
15 ओवर के बाद भारत दो विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिया है. फिलहाल विराट कोहली (59) और ऋषभ पंत (4) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत को पहला झटका 13वें ओवर की चौथी गेंद पर लगा. केएल राहुल 41 गेंद पर 62 रन बनाकर आउट हो गए. सूर्यकुमार ने पहली गेंद पर छक्का लगाया और दूसरी गेंद पर बोल्ड हो गए.

भारत को दूसरा झटका लगा. फरीद अहमद ने सूर्यकुमार यादव को बोल्ड किया. सूर्यकुमार यादव ने 2 गेंदों में 6 रन की पारी खेली.

भारत को पहला झटका लगा. फरीद अहमद ने राहुल को नजीबुल्लाह जादरान के हाथों कैच कराया. राहुल ने 41 गेंदों में 62 रन की पारी खेली.

10 ओवर: राहुल-कोहली क्रीज पर
10 ओवर के बाद भारत बिना किसी नुकसान के 87 रन बना लिया है. फिलहाल केएल राहुल (42) और विराट कोहली (44) क्रीज पर मौजूद हैं.

पांच ओवर: राहुल-कोहली क्रीज पर
पांच ओवर के बाद भारत बिना किसी नुकसान के 37 रन बना लिया है. फिलहाल केएल राहुल (26) और विराट कोहली (10) क्रीज पर मौजूद हैं.

भारत के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. उन्हें आराम दिया गया है. उनकी जगह केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
अफगानिस्तान: हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनात, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी.
भारत: केएल राहुल (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह.

Last Updated :Sep 8, 2022, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.