Pakistani सीमा हैदर की यह तस्वीरें बयां कर रही हैं सच्चाई
Updated: Jul 19, 2023, 6:23 PM |
Published: Jul 19, 2023, 3:02 PM
Published: Jul 19, 2023, 3:02 PM
Follow Us 

लखनऊ : पाकिस्तान के कराची से अपने चार बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर गुलाम अब जांच एजेंसियों के निशाने पर आ गई है. सात जुलाई 2023 को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद से ही सीमा और प्रेमी सचिन मीडिया के सामने अपने प्रेम कहानी बता रहे थे. सीमा की बातें, उसके भारत आने का तरीका और उसकी खुद की माली हालत ने जांच एजंसियों का शक और मजबूत कर दिया था. आइए तस्वीरों के जरिए जानते हैं सीमा हैदर से जुड़े कुछ तथ्य.

1/ 9
अपनी प्रेम कहानी के जरिए चर्चा में आई सीमा हैदर अब बुरी तरह से फंसती जा रही है. उसने पाकिस्तान से भारत आने की जो कहानी बताई है उससे कई सवाल खड़े हो गए हैं. पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के सवालों में बुरी तरह फंसती जा रही है. उसके पाकिस्तान से दुबई जाने और फिर नेपाल के रास्ते भारत में आने को लेकर किए गए दावों की पोल पूछताछ में खुल गई है. एटीएस की पूछताछ के बाद उससे आईबी और रॉ अधिकारियों ने उसके पाकिस्तानी सेना में तैनात परिजनों के बारे में सवाल किए, तो वह घबराकर बार-बार अपना बयान बदलने लगी. सीमा हैदर के नोएडा स्थित रबूपुरा गांव तक पहुंचने में किन लोगों ने मदद की, इसे लेकर वह सही जवाब नहीं दे रही है. उसके पास मिले मोबाइल का डाटा भी नष्ट होने के प्रमाण मिले हैं, जिसके बाद उसे रिट्रीव करने के प्रयास जारी हैं. वहीं उसके दो पासपोर्ट को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. उसके एक पासपोर्ट में उसकी जन्मतिथि के मुताबिक 21 वर्ष की उम्र होने का पता चला है, जिससे अधिकारी भी हैरान हैं.
Loading...
Loading...
Loading...