तस्वीरों में देखिए वाराणसी में G20 के मेहमानों की डिनर पार्टी और साथ में सीएम योगी
Published: Jun 12, 2023, 8:39 AM

वाराणसी: वाराणसी में 11 से 13 जून तक चलने वाले G20 सम्मेलन के पहले दिन विदेशी मेहमानों के भव्य स्वागत के लिए गंगा घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया. इसके बाद होटल ताज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मेहमानों को डिनर पार्टी दी. इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल हुए. पार्टी से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करके उन्हें G20 का लोगो और अंगवस्त्रम भेंट किया. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी एक बदले हुए रूप में नजर आए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विदेशी मेहमानों के साथ घुलमिल कर बातचीत करते नजर आए. साथ ही साथ उन्होंने विदेशी मेहमानों के साथ हाथ भी मिलाया और उत्तर प्रदेश में उनका अपने तरीके से स्वागत किया. सीएम योगी भी इस रात्रिभोज में शामिल हुए और विदेशी मेहमानों के साथ काफी घुलमिल कर बातचीत करते नजर आए. इसकी कुछ तस्वीरें देखिए.
