सीमा हैदर सिर्फ दिल्ली के लड़कों से ही करती थी ऑनलाइन चैट और खेलती थी पबजी
Updated: Jul 23, 2023, 9:22 PM |
Published: Jul 23, 2023, 9:22 PM
Published: Jul 23, 2023, 9:22 PM
Follow Us 

सीमा हैदर को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. बीते दिनों सीमा हैदर से यूपी एटीएस ने लंबी पूछताछ की थी. इस दौरान सीमा और सचिन से गहन पूछताछ की गई थी. जब यूपी एटीएस ने सीमा हैदर से पूछा था कि भारत में सचिन के अलावा किसी और को जानती तो उसने जवाब दिया था हां, मैं और भी लड़कों के साथ ऑनलाइन चैट करती थी और उनके साथ पबजी खेलती थी. सभी लड़के दिल्ली के ही थे. सीमा हैदर ने बताया था कि ऐसा वह समय काटने के लिए करती थी.

1/ 7
सीमा हैदर को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. बीते दिनों सीमा हैदर से यूपी एटीएस ने लंबी पूछताछ की थी. इस दौरान सीमा और सचिन से गहन पूछताछ की गई थी. जब यूपी एटीएस ने सीमा हैदर से पूछा था कि भारत में सचिन के अलावा किसी और को जानती तो उसने जवाब दिया था हां, मैं और भी लड़कों के साथ ऑनलाइन चैट करती थी और उनके साथ पबजी खेलती थी. सभी लड़के दिल्ली के ही थे. सीमा हैदर ने बताया था कि ऐसा वह समय काटने के लिए करती थी. इसके अलावा भी उसने यूपी एटीएस को कई चौंकाने वाली बातें बताई थीं. उसने यह भी कहा था कि वह सचिन से सच्चा प्यार करती है और उसी के साथ रहना चाहती है. उसे पाकिस्तान न भेजा जाए वरना उसकी हत्या हो जाएगी.
Loading...
Loading...
Loading...