SDM ज्योति मौर्य से पति आलोक मौर्य क्यों करने चाहते हैं समझौता?
Published: Jul 11, 2023, 7:32 PM

यूपी की SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. दोनों के तलाक का मामला इस समय प्रयागराज कोर्ट में विचाराधीन है. लेकिन अब तक इस मामले क्या-क्या हुआ. चलिए आपको बतातें है. मामले की शुरुआत आलोक मौर्य के एक वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आया था. आलोक 2010 में शादी के बाद पति आलोक मौर्य ने पत्नी ज्योति मौर्य को पीसीएस की तैयारी कराई. 2020 तक सब कुछ ठीक चला. इस बीच पत्नी ज्योति मौर्य ने एग्जाम पास किया और एसडीएम बन गई. उनके 2 बच्चे है. सब खुश थे. आलोक ने वीडियो में कहा था कि उनकी पत्नी का अफेयर गाजियाबाद के रहने वाले होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से है. 21 दिसंबर 2022 को उसकी पत्नी मीटिंग का बहाना करके लखनऊ गई, वह भी उनके पीछे गया, वहां दोनों होटल में रातभर रूके. मामला सामने आने के बाद SDM ज्योति मौर्य ने कोर्ट मे तलाक की अर्जी दायर कर दी. इस दौरान आलोक ने पत्नी से अपनी जान का खतरा भी बताया था. इसकी वजह उन्होंने अपने बच्चों को बताई. उन्होंने कहा कि इस विवाद उनके बच्चे पिस रहे हैं.
