Kanpur Parade Riot: कानपुर हिंसा के पाकिस्तान से जुड़े हैं तार! दंगे के दिन दुश्मन देश से आई थी कॉल
Published on: Jun 23, 2022, 2:16 PM IST |
Updated on: Jun 23, 2022, 2:50 PM IST
Updated on: Jun 23, 2022, 2:50 PM IST

कानपुर परेड हिंसा मामले में एक नया खुलासा हुआ है. इस मामले में एसआईटी टीम ने एक पाकिस्तान के नंबर को ट्रेस किया गया है. बताया जा रहा है कि 3 जून को कानपुर शहर के परेड चौराहे पर हुए बवाल के दौरान पाकिस्तान से एक कॉल आई थी और डी-2 गैंग के सदस्य अकील खिचड़ी ने बात की थी. हिंसा मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम के सदस्यों को यह अहम तथ्य जांच के दौरान मिली है. अब, जिस नंबर पर कॉल की गई थी, उसका पूरा डेटा निकलने की एसआईटी कोशिश कर रही है. आइए आपको दिखाते है, इस हिंसा की कुछ तस्वीरें, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया...
1/ 9

Loading...