वाराणसी के शिल्पकारों ने भेंट किया संसद का मॉडल, काशी का मान बढ़ाएगी काष्ठ कला, देखें तस्वीरें
Published: Jun 2, 2023, 5:09 PM

वाराणसीः काशी की काष्ठ कला से दुनिया एक बार फिर परिचित हो रही है. यहां के शिल्पकारों ने ऐसा अभूतपूर्व कार्य किया है कि दुनिया के कई देशों में इनका नाम होगा. जी हां वाराणसी के शिल्पकारों ने काष्ठ कला से नई संसद का मॉडल तैयार किया है. इसके साथ ही पुरानी संसद भी है. यही नहीं ये संसद का मॉडल दिल्ली संसद भवन के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही काशी की विशेष परंपरा अंग वस्त्र को भी तैयार किया गया है, जिस पर संसद भवन लिखा हुआ है. काशी के इन शिल्पकारों का उद्देश्य है कि इसे संसद देखने आने वाले दुनियाभर के राष्ट्रध्यक्ष को इसे भेंट किया जाए. नई संसद का मॉडल बनाने वाले रामेश्वर ने कहा कि वे इसे वाराणसी की तरफ से भेंट देना चाहते थे. इसे उनकी टीम ने पूरे दिल से बनाया है. राम मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर के मॉडल के बाद यह बेहतरीन निर्माण हुआ है. आइए देखते हैं इन कलाकृतियों की खास तस्वीरें. वाराणसी के शिल्पकारों ने चित्र आने के बाद 48 घंटे में नई संसद की डिजाइन तैयार की थी. वाराणसी के शिल्पकारों ने चित्र आने के बाद 48 घंटे में नई संसद की डिजाइन तैयार की थी.
