Chhath Puja 2023: तस्वीरों में देखिए वाराणसी की छठ पूजा की सुंदर छटा
Updated: Nov 20, 2023, 9:02 AM |
Published: Nov 20, 2023, 8:58 AM
Published: Nov 20, 2023, 8:58 AM
Follow Us 

वाराणसी: लोक आस्था के महापर्व डाला छठ का आज उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही समापन हो गया. इस दौरान घाटों पर छठ की सुंदर छटा देखने को मिली. घाटों पर उमड़े आस्थावान भगवान भास्कर और छठी मइया की भक्ति में लीन नजर आए. इस दौरान छटी मइया के सुंदर गीतों ने समां बांध दिया. बिहार से शुरू हुए इस महापर्व की छटा अब वाराणसी में भी देखने को मिल रही है. घाटों पर उमड़े परिवारों ने भक्ति भाव से भगवान भास्कर की पूजा अर्चना कर खुशहाली और समृद्दि के लिए मंगलकामना की. चलिए आपको इस महापर्व की कुछ खास तस्वीरों से रूबरू कराते हैं.

1/ 11
वाराणसी: लोक आस्था के महापर्व डाला छठ का आज उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही समापन हो गया. इस दौरान घाटों पर छठ की सुंदर छटा देखने को मिली. घाटों पर उमड़े आस्थावान भगवान भास्कर और छठी मइया की भक्ति में लीन नजर आए. इस दौरान छटी मइया के सुंदर गीतों ने समां बांध दिया. बिहार से शुरू हुए इस महापर्व की छटा अब वाराणसी में भी देखने को मिल रही है. घाटों पर उमड़े परिवारों ने भक्ति भाव से भगवान भास्कर की पूजा अर्चना कर खुशहाली और समृद्दि के लिए मंगलकामना की. चलिए आपको इस महापर्व की कुछ खास तस्वीरों से रूबरू कराते हैं.
Loading...
Loading...
Loading...