11 साल की उम्र से तबला सम्राट पंडित किशन महाराज ने शुरू किया था रियाज, आज मनाई जा रही जयंती

author img

By

Published : Sep 3, 2022, 2:48 PM IST

Updated : Sep 3, 2022, 3:33 PM IST

etv bharat

तबला सम्राट पद्मविभूषण पंडित किशन महाराज (Tabla Emperor Padmavibhushan Pandit Kishan Maharaj) की 100वीं जयंती आज है. चलिए जानते हैं उनसे जुड़े किस्सों के बारे में.

वाराणसी: काशी में ज्ञान, विद्या, वैभव और संगीत महत्वपूर्ण माना जाता है. शिव की नगरी काशी संगीत के बिना अधूरी है. भगवान शिव का एक रूप नटराज का माना जाता है और नटराज के स्वरूप की आराधना काशी के घर-घर में होती है. काशी का संगीत और संगीत घराना पूरे विश्व में अलग पहचान रखता है. उन्होंने महज 11 साल की उम्र से तबला सीखना शुरू कर दिया था. तबला सम्राट पद्मविभूषण पंडित किशन महाराज (Tabla Emperor Padmavibhushan Pandit Kishan Maharaj) की आज 100वीं जयंती है.

शताब्दी जयंती समारोह पर पंडित किशन महाराज (Padmavibhushan Pandit Kishan Maharaj) के शिष्य और उनके बच्चों के द्वारा कई आयोजन उनके घर पर होंगे. पंडित किशन महाराज ने संगीत जगत में एक अलग मुकाम हासिल किया. पद्मविभूषण तबला सम्राट पंडित किशन महाराज वह नाम है जो जीती जागती बनारसीपन की मिसाल हुआ करती थी. उनकी पुत्री अंजलि मिश्रा अपने पिता को आज भी स्मरण करती हैं और नमन कर उनके द्वारा मां सरस्वती की उपासना स्वरूप को याद करती हैं जिसने उन्हें बिल्कुल अलग बनाया. तबला सम्राट किशन महाराज के तबले की थाप और अन्य बड़े छोटे कलाकारों के साथ उनकी तबला संग जुगलबंदी देखने वाली होती थी.

etv bharat
तबला सम्राट पद्मविभूषण पंडित किशन महाराज.
etv bharat
लता मंगेशकर के साथ पंडित किशन महाराज. (फाइल फोटो)



3 सितंबर 1923 में पंडित किशन महाराज का जन्म (Pandit Kishan Maharaj birth anniversary) कबीर चौरा के संगीतज्ञ परिवार में हुआ था. कृष्ण जन्माष्टमी की रात में उनका जन्म हुआ, इसलिए उनका नाम भी किशन रखा गया. प्रारंभिक शिक्षा पिता पंडित हरि महाराज से लेने के बाद उन्होंने अपने चाचा और पंडित बलदेव सहाय के शिष्य पंडित कंठे महाराज से हासिल की. तबले की थाप संग स्वर लहरी के तमाम पहलुओं को साधते हुए मां सरस्वती की आराधना बचपन में 11 वर्ष से ही शुरू कर दी थी. उस्ताद फैयाज खान, पंडित ओंकार ठाकुर, उस्ताद बड़े गुलाम अली खान, पंडित भीमसेन जोशी, पंडित रविशंकर समेत तमाम बड़े कलाकारों के साथ पंडित किशन महाराज की संगत इतिहास रच गई. इतना ही नहीं इन संगीतकारों के अलावा नृत्य जगत के तमाम बड़े नाम जिनमें सितारा देवी, शंभू महाराज, बिरजू महाराज जैसे कलाकारों के साथ लय और ताल को मिलाते हुए पंडित किशन महाराज ने तबले पर एक अभूतपूर्व महारत हासिल की.

पढें- हर बदमाश की डिजिटल कुंडली, जिससे 'डॉन' को पकड़ना मुमकिन...जानें क्या है नफीस सिस्टम

मस्तक पर बड़ा लाल टीका लंबे बाल और अच्छी खासी कद काठी संग इस महान तबला वादक को देश दुनिया में इनके कला और उनके रहन-सहन के साथ इनके बनारसीपन की वजह से जाना जाता था. पद्म सम्मान से सम्मानित होने के साथ मां सरस्वती का विशेष आशीर्वाद मिलने के बाद भी उनके अंदर जरा सा भी घमंड दिखाई नहीं देता था. 2002 में पद्मविभूषण से सम्मानित होने से पहले उन्हें 1973 में पद्मश्री और 1984 में केंद्रीय संगीत नाटक पुरस्कार के अलावा 1986 में उस्ताद इनायत अली खान पुरस्कार, दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार के अलावा उत्तर प्रदेश रत्न, उत्तर प्रदेश गौरव भोजपुरी रत्न समेत भागीरथ सम्मान के अलावा, लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान से भी सम्मानित किया गया. आज उनके बेटे और तबला वादक पंडित पुरण महाराज (Pandit Kishan Maharaj birth anniversary) उनकी इस विरासत को संभालने का काम कर रहे हैं. पंडित किशन महाराज की पुत्री अंजलि मिश्रा ने बताया कि पिताजी ने अपने जीवन काल में अपने घर को ही मां सरस्वती की उपासना का सबसे बड़ा केंद्र बनाया था. पिताजी पूरे बनारसी पन में रंगे हुए थे. उनके लिए जितना संगीत महत्वपूर्ण था उतना ही बनारस. गणेश कक्ष में पिताजी अपना समय बिताया करते थे.

पंडित किशन महाराज (Pandit Kishan Maharaj birth anniversary) की स्मृति में सरस्वती कक्ष का भी निर्माण उनके शिष्यों और हम लोगों ने मिलकर करवाया. जहां आज उनकी स्मृति में हर वर्ष पुण्य तिथि और जन्म तिथि पर तरह-तरह के आयोजन किये जाते हैं. आज उनके शताब्दी वर्ष महोत्सव के दौरान कई तरह के कार्यक्रम होंगे. आज उनका ना रहना निश्चित तौर पर हम सभी को परेशान करता है, लेकिन उनके ना होते हुए भी उनका आशीर्वाद और उनके बताई बातें और संगीत के गुण हम सभी को उनसे सीधे जोड़ कर रखते हैं.

पढें- यूपी में नहीं रुका बच्चों के साथ यौन शोषण, पोर्नोग्राफी केस दोगुने

Last Updated :Sep 3, 2022, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.