मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा, प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा

author img

By

Published : Sep 3, 2022, 10:19 PM IST

Etv Bharat

शनिवार को जिला पंचायत हाल में 'मोदी @20' सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव (Minister Girish Chandra Yadav) मौजूद रहे.

गाजीपुर : शनिवार को जिला पंचायत हाल में 'मोदी @20' सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव (Minister Girish Chandra Yadav) मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि जहां कोरोना से विश्व की अर्थ व्यवस्था डगमगा गयी वहीं भारत में दुनिया के देशों से महंगाई कम है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कारण राष्ट्र की स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत और आत्मनिर्भर हुई है. कुछ देश विरोधी ताकतें एनजीओ के माध्यम से प्राप्त विदेशी फंडिंग से धार्मिक प्रचार करते थे, उस पर नियंत्रण करने से देश मे धर्म परिवर्तन की घटनाओं मे कमी आई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है.


विशिष्ट वक्ता साहित्यिक मर्मज्ञ व्यासमुनी राय ने कहा कि लोग दौलत एवं राजतंत्र से किसी राजनेता का मूल्यांकन करते हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जैसा राष्ट्र धर्म और राष्ट्र भावना से देश की सेवा करने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं जब नियत साफ हो तो निति भी साफ रहती है और कार्यों का क्रियान्वयन भी ठीक होता है. विभाजनकारी लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का कार्य अच्छा नहीं लग रहा. मोदी के जज्बात दौलत से नहीं तौले जा सकते. वक्ता माधव कृष्ण ने कहा कि देश के इतिहास में 1980 से लेकर आज तक के आतंकी घटनाओं का विस्तार से अध्ययन में सबसे कम जन हानि 2014 से आज तक मात्र 398 लोग आतंकी हमले मे हताहत हुए हैं ,जो सबसे कम है. इसका कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की दृढ़ मजबूत इच्छा शक्ति है.


यह भी पढ़ें : यूपी बीजेपी से अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने की ऐसी पोस्ट, संशय में पड़े लोग

कार्यक्रम की शुरुआत पं दीनदयाल उपाध्याय व डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन से हुई. भाजपा जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र प्रदान कर मुख्य अतिथि का सम्मान किया. इस दौरान प्रदेश कार्य समिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय ने माल्यार्पण कर स्वागत किया.

यह भी पढ़ें : स्वामी आनंद स्वरूप ने CM से की जितेंद्र त्यागी की सुरक्षा की मांग, हरिद्वार जेल में बताया जान को खतरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.