मामले की जांच करने गए पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर पीटा और फायरिंग, 11 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 9:53 PM IST

eleven criminals arrested after firing and assault with agra and mathura police

मथुरा में साइबर अपराधियों की तलाश में पहुंची आगरा पुलिस और मथुरा पुलिस को आरोपियों ने बंधक बना लिया. यहां पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट हुई. आरोपियों ने पुलिस पर कई राउंड फायरिंग की. पुलिस ने यहां से 11 आरोपियों को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया.

मथुरा: आगरा की साइबर सेल पुलिस, वृंदावन थाना की स्थानीय पुलिस को लेकर जांच के लिए पहुंची थी. इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस वालों को बंधक बना लिया और उनकी जमकर धुनाई की. पुलिस के अनुसार बदमाशों ने फायरिंग भी की. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. बाद में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को इनके पास से अवैध हथियार भी मिले.

जानकारी देते सीओ सदर राममोहन शर्मा
मथुरा पुलिस के अनुसार फर्जी कागजात तैयार कर अपराध करने के एक मामले की जांच के लिये आगरा साइबर सेल के उपनिरीक्षक चेतन भारद्वाज के साथ कांस्टेबल प्रिंस व परवेज मंगलवार रात को सुनरख मार्ग स्थित छह शिखर मन्दिर के पास एक मकान पर पहुंचे थे. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते तभी मकान के पास एक खाली प्लाट पर पहले से मौजूद कुछ लोगों ने सादे कपड़ों में पहुंचे पुलिसकर्मियों को घेर लिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.

पुलिसकर्मियों को बंधक बनाए जाने की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिसकर्मियों ने हमलावरों को घेरने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और मौका-ए-वारदात से 11 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके कब्जे से छह तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद किए.


क्षेत्राधिकारी सदर राम मोहन शर्मा ने बताया कि मंगलवार को एक आपसी विवाद की जानकारी मिली थी. पुलिस ने दो लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया था. उसके बाद मंगलवार को हमारी पुलिस वहां साइबर अपराधियों की तलाश में गई थी. जिस क्षेत्र में पुलिस गई, वहां एक प्लॉट वालों ने सूचना दी की, वहां पर बदमाश पहुंच गए हैं. वो लोग पुलिस कर्मियों से उलझ बैठे. सूचना मिलने पर हम लोग गए और 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- हरिद्वार में आनंद गिरि का आश्रम दूसरी बार सील, महंत नरेन्द्र गिरि की मौते के मामले में है आरोपी


क्षेत्राधिकारी सदर राम मोहन शर्मा ने कहा कि नासमझी में स्थानीय लोगों ने पुलिस वालों को घेरने का प्रयास किया. जब उन्होंने बताया कि हम पुलिस वाले हैं. उसके बाद मामला रफा-दफा हो गया. इस बीच साइबर अपराधियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. कुछ लोगों ने पुलिस कर्मियों के ऊपर फायरिंग की. सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं. आरोपियों के पास से तमंचे बरामद और कारतूस बरामद किए गए हैं. वहां से 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.