विधानसभा चुनाव 2022: समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा 5 अगस्त को

author img

By

Published : Jul 30, 2021, 10:08 AM IST

samajwadi party cycle rally on august 5

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी अपना जनाधार मजबूत करने के लिए 5 अगस्त को साइकिल रैली निकालेगी. 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में पार्टियां विभिन्न जातियों और वर्गों को लुभाने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती हैं.

लखनऊः बीएसपी ने जब से अपने 2007 के फार्मूले को अपनाने की घोषणा की है, तभी से सभी राजनीतिक पार्टियों को ब्राह्मण याद आने लगे हैं. ऐसे में भला सपा कैसे पीछे रहती. पार्टी ऐसा कोई मौका नहीं गंवाना चाहती, जिससे उसे किसी भी पार्टी की तुलना में घाटा उठाना पड़े. अब पार्टी ने अपना ब्राह्मण चेहरे रह चुके स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र के जन्मदिन पर साइकिल रैली निकालने का फैसला किया है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता जनेश्वर मिश्र के जन्मदिवस पर 5 अगस्त को प्रत्येक जिले की तहसील स्तर पर समाजवादी साइकिल यात्रा निकाली जाएगी. ये साइकिल यात्रा पांच से 10 किलोमीटर तक चलेगी.

ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के बिगड़े बोल : ममता बनर्जी को कहा 'लंकनी', अखिलेश यादव को बताया 'औरंगजेब'

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, पुलिस उत्पीड़न, किसान, मजदूर, नौजवान और महिलाओं को लेकर सरकार की शोषणकारी नीतियों, लोकतंत्र विरोधी बीजेपी सरकार के खिलाफ ये साइकिल यात्रा होगी. उन्होंने बताया कि जनेश्वर मिश्र समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रहे थे. लखनऊ के गोमतीनगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क समाजवादी सरकार के कार्यकाल में विकसित किया गया था.

  • सुना है वो भाजपा गाँव-गाँव जाकर ‘आशीर्वाद’ लेगी जिसने जनता की साँस छीन ली पर ऑक्सीजन नहीं दी; महँगे सिलेंडर से चूल्हे बुझा दिए, महँगी बिजली से घरों में अंधेरा कर दिया; किसान-मज़दूर, महिला, शिक्षक, युवा, दलित, पिछड़े सबका उत्पीड़न किया; काम-रोज़गार दिया नहीं, रोज़ी-रोटी और छीन ली। pic.twitter.com/ISKQQGhnNO

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा गांव-गांव जाकर ‘आशीर्वाद’ लेगी. जिसने जनता की साँस छीन ली पर ऑक्सीजन नहीं दी; महंगे सिलेंडर से चूल्हे बुझा दिए, महंगी बिजली से घरों में अंधेरा कर दिया; किसान-मजदूर, महिला, शिक्षक, युवा, दलित, पिछड़े सबका उत्पीड़न किया; काम-रोज़गार दिया नहीं, रोज़ी-रोटी और छीन ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.