लखनऊ नगर निगम का तोहफा, पीपीपी मॉडल पर खुलेगा पहला महिला महाविद्यालय

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 9:22 AM IST

etv bharat

लखनऊ नगर निगम ने जिले की महिलाओं को तोहफा दिया है. अब पीपीपी मॉडल पर (Lucknow first women college will open on PPP mode) पहला महिला महाविद्यालय खुलेगा.

लखनऊ: जिले में रविवार को लालबाग स्थित त्रिलोकनाथ हॉल में महापौर संयुक्ता भाटिया (Mayor Sanyukta Bhatia Lucknow) की अध्यक्षता में नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न हुई. इसमें जनहित के कई प्रस्तावों पर मोहर लगी. महापौर ने बताया कि अब पीपीपी मॉडल पर पहला महिला महाविद्यालय खुलेगा.

लखनऊ नगर निगम (Municipal Corporation Lucknow) की कार्यकारिणी बैठक में कई प्रस्ताव पास किए गए. इनमें पशुचिकित्सालयों पर नगर निगम कार्यकारिणी ने लाइसेंस जारी करने के लिए दरों का निर्धारण, ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग में वाहनों की पार्किंग दरों में वृद्धि, शहर में जगह-जगह पोस्टर लगाए जाने पर जुर्माना, नगर निगम के अनुउपयोगी बैंक खातों को बंद करना, झूलेलाल पार्क के आवंटन की दरों को बढ़ाना आदि शामिल रहा. इन प्रस्ताव को पास करने का मतलब नगर निगम को आर्थिक रूप से मजूबत करना है.

लखनऊ की प्रथम महिला महापौर (Mayor Sanyukta Bhatia Lucknow) द्वारा लखनऊ में नगर निगम का प्रथम महिला डिग्री कॉलेज पीपीपी मॉडल (Lucknow first women college) पर खोले जाने का प्रस्ताव कार्यकारिणी में पास किया गया. नगर निगम महिला डिग्री कॉलेज के लिए भूमि प्रदान करेगा और पीपीपी मॉडल पर डिग्री कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा. साथ ही डिग्री कॉलेज में महिला विद्यार्थियों को न्यूनतम शुल्क पर उच्च कोटि की शिक्षा प्राप्त होगी. इसके अलावा नगर निगम के समस्त शिक्षण संस्थानों में महिला विद्यार्थियों को निशुल्क एनजीओ के माध्यम से आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान करने का प्रस्ताव महापौर संयुक्ता भाटिया ने पास किया.

पढ़ें- CM योगी ने बच्चों को पिलाई पोलियो की दवा, पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ

महापौर संयुक्ता भाटिया ने (Mayor Sanyukta Bhatia Lucknow) चारबाग के गुरुनानक मार्किट में बढ़े हुए किराए पर व्यापारियों द्वारा की गई आपत्ति पर सदन के निर्णय आने तक पुरानी दर पर किराया जमा कराने का प्रस्ताव पास किया है. सदन का निर्णय अनुसार शेष किराया जमा कराया जाएगा. वहीं, कैसरबाग स्थित नवीन मार्किट में प्रथम तल पर आवंटित समस्त कार्यालयों को किसी व्यक्ति के नाम से नहीं अपितु उसमें रह रहे संगठन के नाम से नामांतरण कर आवंटित करने का प्रस्ताव पास किया गया है.

भगवान लक्ष्मण की प्रतिमा स्थापना के लिए पेडेस्टल आदि का कुल व्यय 47.11 करोड़ रुपये की संस्तुति कार्यकरिणी ने प्रदान की. इसमें 15.20 करोड़ रुपये प्रतिमा निर्माण के लिए, 29.21 करोड़ रुपये पेडस्टल, म्यूजियम आदि विकास कार्यों पर व्यय किया जाएगा. लक्ष्मण प्रेरणा स्थल में 111 फिट ऊंची भगवान लक्ष्मण की प्रतिमा लगाई जाएगी. साथ ही पेडेस्टल के नीचे म्यूजियम और गैलेरी भी बनेगी. इसमें लक्ष्मण जी का पूरा जीवन वृत्त होगा. साथ ही प्रेरणास्थल पर वाटर बॉडी, हॉर्टिकल्चर, पाथवे और महिलाओं-पुरुषों के लिए टॉयलेट का निर्माण भी कराया जाएगा.

नगर निगम कार्यकारिणी (Municipal Corporation Lucknow) की बैठक में निर्णय हुआ कि अब बर्लिगटन चौराहे को श्रद्धेय अशोक सिंघल चौराहा के नाम से जाना जाएगा. सर्वोदय नगर के द्वार का नामकरण स्वत्रवीर विनायक दामोदर सावरकर, सिकंदराबाद चौराहे का नामकरण वीरांगना उदादेवी वार्ड, मिल एरिया पुलिस चौकी से मीना बेकरी चौराहा का नामकरण इंडियन शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर के नाम किया गया. विराम खंड राम भवन चौराहा का नामकरण अमर शहीद मेजर कमल कालिया चौराहा किया गया है. संजय गांधीपुरम चौराहे का नामकरण चन्द्रशेखर आजाद चौराहा के नाम पर और आलमबाग के टेढ़ी पुलिया तिराहे का नामकरण खालसा चौक किया गया. इसी तरह शहर के प्रमुख इलाकों को बदलने का प्रस्ताव पास किया गया है.

पढ़ें- यूपी में सोने चांदी के दाम का अपडेट, जानें क्या है आज का रेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.