लखनऊ: शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग ने दुबई से आए एक व्यक्ति के पास से लगभग 11 लाख रुपए का सोना बरामद किया. कस्टम विभाग द्वारा पूछताछ करने पर यात्री सोने से संबंधित कोई भी कागजात नहीं दिखा सका, कस्टम विभाग ने सीमा शुल्क अधिनियम के तहत बरामद सोने को जब्त कर लिया है. यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
शुक्रवार को सुबह करीब 11:10 पर इंडिगो एयरलाइंस के विमान जरिए दुबई से लखनऊ पहुंचे एक यात्री के पास से कस्टम विभाग ने एक सोने की चेन तथा एक कड़ा बरामद किया है। जिसका वजन लगभग 214 ग्राम है तथा अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 11 लाख ₹74000 है यात्री बिना सीमा शुल्क चुकाए दुबई से सोना लेकर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा था । कस्टम विभाग ने यात्री से संबंधित सोने के बारे में पूछताछ की यात्री सोने से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं दे सका जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने सोने को जप्त कर लिया है तथा यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
यह भी पढे़ं:वाराणसी एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 48 लाख का सोना
राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बिना सीमा शुल्क चुकाए सोना लाने का सिलसिला लगातार जारी है। सोना तस्कर विभिन्न तरीकों से सोना लाने का प्रयास लखनऊ एयरपोर्ट पर करते हैं । लेकिन कस्टम विभाग की सतर्कता से लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़े जा रहे हैं इसके बावजूद भी सोना तस्कर सोना लाने से बाज नहीं आ रहे हैं।
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप