अखिलेश यादव पर प्रियंका गांधी ने साधा निशाना कहा- ज्योतिषी होंगे, जानते हैं कैसा रहेगा कांग्रेस का प्रदर्शन

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 3:28 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 4:34 PM IST

priyanka gandhi in lucknow

लखनऊ में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने जमकर निशाना साधा. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर बयान पर कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने किया पलटवार.

लखनऊ: कांग्रेस मुख्यालय पर मीटिंग खत्म करने के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी कार्यालय से निकल गईं. उन्होंने मंगलवार को स्ट्रेटजी एंड प्लानिंग कमेटी और चार्जशीट कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. प्रियंका गांधी कांग्रेस मुख्यालय पर 12.15 बजे पहुंची थीं. लगभग दो घंटे तक कार्यालय पर रहने के बाद वो वापस कौल हाउस लौट गईं.

मंगलवार को लखनऊ में प्रियंका गांधी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के उस बयान को लेकर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस का परफॉरमेंस जीरो होगा. प्रियंका गांधी ने कहा कि अखिलेश यादव ज्योतिषी होंगे वो जानते होंगे कि कांग्रेस का प्रदर्शन कैसा रहेगा, मैं नहीं.


मीटिंग के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) की तैयारी करने के लिए दो बैठकें हुई हैं. क्या रणनीति बनी है इसके बारे में अभी आपको बता दूंगी, तो क्या फायदा. धीरे-धीरे पता चल जाएगा. हमारी हर स्तर पर तैयारी है. संगठन स्तर पर तैयारी कर रहे हैं. विधानसभा स्तर पर भी तैयारी है.

ये भी पढ़ें- हिंदू महसभा ने 10 दिसंबर को ईदगाह मस्जिद परिसर में लड्डू गोपाल का जलाभिषेक करने का किया ऐलान

सारी तैयारियां चल रही हैं. प्रियंका ने कहा कि महिलाओं के लिए अलग से घोषणा पत्र बनाया गया है. जो हम महिलाओं के लिए करना चाहते हैं, वो हम बुधवार को जारी करेंगे.

वहीं लखनऊ में मंगलवार को कांग्रेस चार्जशीट कमेटी की बैठक समाप्त के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने इतने गुनाह किए हैं, इतने पाप किए हैं, इतने दुराचार अत्याचार में आकंठ डूबी हुई है. इसके खिलाफ आरोप-पत्र तय करने हैं. चार्जशीट बन रही है. बनाकर उत्तर प्रदेश की जनता के सामने रखी जाएगी.

जानकारी देते वरिष्ठ कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सपा मुखिया अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह की साझा रैली के सवाल पर आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले कि यह सब टिमटिमा रहे हैं. यह सभी जुगनू हैं और प्रियंका गांधी सूरज हैं.

मंगलवार को हुई बैठक में प्रियंका गांधी की अध्यक्षता में हुई है. इसका पूरा का पूरा विस्तृत कार्यक्रम एक हफ्ते बाद जारी किया जाएगा. चुनाव की पूरी तैयारी हो चुकी है. हम चुनावी मोड़ में हैं. हम सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस सरकार बनाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Dec 7, 2021, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.