यूपी में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट जारी, 20 जिले संवेदनशील घोषित

author img

By

Published : Jun 24, 2022, 10:11 AM IST

etv bharat

यूपी के कई जिलों में 3 और 10 जून को नमाज के बाद हिंसा हुई थी. इसके मद्देनज़र आज जुमे की नमाज को लेकर यूपी में अलर्ट है. यूपी पुलिस आज किसी भी प्रकार से रिस्क नहीं लेना चाहती है, इसलिए पहले से ही मुस्तैद है.

लखनऊ: यूपी के कई जिलों में 3 और 10 जून को नमाज के बाद हुई हिंसा के बाद आज जुमे की नमाज को लेकर यूपी में अलर्ट है. यूपी पुलिस अब किसी भी प्रकार से रिस्क नहीं लेना चाहती है, इसके लिए गुरुवार से ही पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर मुस्तैदी दिखा दी थी. हालांकि पिछले शुक्रवार यानी 17 जून को यूपी में शांति रही थी. पुलिस की इस बार भी यही कोशिश है कि जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से निपट जाए.

20 जिले संवेदनशील घोषित: पुलिस मुख्यालय ने सभी कप्तानों को सख्त निर्देश दिए है कि, उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. कानपुर, प्रयागराज, लखनऊ, सहारनपुर, मुरादाबाद, संभल, बरेली, गोरखपुर, वाराणसी, आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद, अलीगढ़ समेत 20 जिले अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं. इन जिलों में पैरा मिलिट्री फोर्स को स्टैंडबाई पर रखा गया है. लखनऊ, प्रयागराज समेत कई शहरों में पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च भी किया है.

ये भी पढ़ें- Urfi Javed Hot Pics: कपड़े उतार जब उर्फी जावेद ने बदन पर लपेटा ब्लू तार, देखें एक्ट्रेस का बोल्ड अवतार


सोशल मीडिया में रखी जा रही नजर: एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है. इसके तहत डीजीपी मुख्यालय में मौजूद सोशल मीडिया मोनिटरिंग सेल के अलावा जिले स्तर पर साइबर सेल सोशल एकाउंट्स पर ध्यान रख रहे है. एडीजी कानून व्यवस्था ने बताया कि सोशल मीडिया में कोई अफवाह न फैला सके, इसके लिए पुलिस मुख्यालय में मौजूद सोशल मीडिया मोनिटरिंग सेल के अलावा जिले स्तर से सोशल मीडिया प्लेटफॉम पर आपत्तिजनक संदेश, मैसेज और फोटो पोस्ट करने वालों पर नजर रख रही है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल खराब करने वालों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा

अब तक 423 उपद्रवी गिरफ्तार: भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगम्बर मुहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी किये जाने के विरोध में 3 व 10 जून को जुमे की नमाज़ के बाद उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में हिंसा भड़क उठी थी. प्रदेश के कानपुर, प्रयागराज, सहारनपुर, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद समेत 10 जिलों में हिंसक घटनाएं हुई थीं. हिंसा में 21 पुलिसकर्मी समेत 35 लोग घायल हुए थे. इस घटना में 20 एफआईआर दर्ज की गयी थी. पुलिस अब तक 423 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.