फिरोजाबाद बच्चा चोरी में शामिल बीजेपी नेता, पार्टी ने किया निष्कासित

author img

By

Published : Sep 2, 2022, 12:31 PM IST

ETV BHARAT

फिरोजाबाद में बच्चा चोरी मामले (firozabad child theft) में बीजेपी नेता (BJP leader involved in firozabad) का नाम सामने आया है. इसके चलते भारतीय जनता पार्टी ने बीजेपी नेता को गुरुवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया.

फिरोजाबाद: बच्चा चोरी मामले (firozabad child theft) में फिरोजाबाद नगर निगम की बीजेपी महिला पार्षद का नाम आने के बाद पार्टी की जमकर किरकिरी हुई. उसके बाद भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने गुरुवार को आरोपी पार्षद को पार्टी से निष्कासित कर दिया. इसके साथ ही दीवार पर भगवा रंग से लिखे महिला पार्षद के नाम को भी सफेद कलर से पोत दिया गया.

मथुरा जिले की राजकीय रेलवे पुलिस ने 29 अगस्त को एक बच्चा चोर गैंग का (BJP leader involved in firozabad) पर्दाफाश किया था. इस गैंग में शामिल 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इनमें हाथरस जनपद के हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर दंपति, नर्स और फिरोजाबाद के बीजेपी नेता कृष्ण मुरारी अग्रवाल, नगर निगम के वार्ड संख्या 51 से पार्षद उनकी पत्नी विनीता अग्रवाल शामिल हैं.

कृष्ण मुरारी अग्रवाल की एक बेटी है और कोई बेटा नहीं होने की वजह से उन्होंने एक बेटे को गोद लेने का फैसला लिया. इसके लिए उन्होंने नर्स के कहने पर एक दंपति से बिना लिखापढ़ी के 7 महीने के मासूम को खरीद लिया था. उन्होंने इस बच्चे का एक दिन पहले नामकरण भी कराया. वहीं, पुलिस ने इस बच्चे को पार्षद के घर से बरामद किया था.

पढें- नवजात की मौत बाद परिजनों ने काटा हंगामा, नर्स पर लगाया ये आरोप

इस मामले में बीजेपी पार्षद का (BJP leader involved in firozabad) नाम आने के बाद पार्टी की प्रदेश स्तर जमकर किरकिरी हुई. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा था कि पार्टी के प्रदेश हाईकमान ने विनीता अग्रवाल को निष्कासित कर दिया था. अब रातों रात बॉल पेंटिंग्स को भी किसी ने सफेद कर दिया. दीवार पर भगवा कलर के महिला पार्षद का नाम लिखा था.
पढें- बरेली में मकान की छत गिरने से नवजात बच्ची की मौत, 12 लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.