यूपी में गुंडों की सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती: चंद्रशेखर आजाद

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 6:27 PM IST

justice-cannot-be-expected-from-goons-govt-in-up-says-chandra-shekhar-aazad

अलीगढ़ पहुंचे आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार पर सीधे हमला किया. उन्होंने कहा है कि गुंडों की सरकार में न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती है. दलित यूपी से पलायन की स्थित में पहुंच गए हैं.

अलीगढ़: आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गुंडों की सरकार में न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती है. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. बहन बेटियां असुरक्षित हैं. साढ़े चार साल में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ा है. चंद्र शेखर आजाद गुरुवार को अलीगढ़ में दुष्कर्म पीड़ित दलित परिवार से मिलने गए. वो हाथरस और कासगंज में पीड़ित परिवारों से भी मिलने जाएंगें. उनका अकराबदा में नगला रंजिता, छर्रा में गांव सफीपुर, हरदुआंगज में भूड़ की नगरिया के साथ ही हाथरस के बूलगढ़ी और कासगंज के नंदे का नगला गांव जाने की कार्यक्रम भी है.

मीडिया से रूबरू होते आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्र शेखर
दुष्कर्म पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि पीड़ित परिवार न्याय के लिए धरना दे रहा है. पुलिस वाले धमका रहे हैं. अलीगढ़ में बेटियों के साथ कई घटनाएं हो चुकी हैं. इस मामले को लेकर वो अलीगढ़ एसएसपी से मिलेगें और उनसे पूछेंगे कि अगर न्याय नहीं दे सकते तो कुर्सी पर क्यों बैठे हैं. अगर सरकार के एजेण्डे को चलाना है तो संवैधानिक पद पर क्यों बैठे हैं. अलीगढ़ में भी हाथरस जैसी घटना हुई है. अगर सरकार न्याय नहीं देगी तो हम लोग सड़क पर उतर कर लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- संत समाज के गले नहीं उतर रही नरेंद्र गिरि के सुसाइड नोट की थ्योरी, महामंडलेश्वर कैलाशानंद ने जाहिर की शंकाएं

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में बेटियां सुरक्षित होने का भाषण दिया था. यहीं के पड़ोस का जिला हाथरस है, जहां की घटना से पूरा देश कलंकित हुआ था. चंद्र शेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री वह कहते हैं, जो सरकार कहलाना चाहती है. उत्तर प्रदेश में जंगलराज है. यहां शाम 8 बजे के बाद बहन बेटियां घर से बाहर नहीं निकल सकती हैं, क्योंकि यह उत्तर प्रदेश है. यहां की कानून व्यवस्था ध्वस्त है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री समझ लें और अच्छे से जान लें कि निकम्मी सरकार ज्यादा वक्त के लिए नहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.