पिता धरतीपुत्र और बेटा ट्विटर पुत्र, अखिलेश यादव हुए सुविधा भोगी: एसपी सिंह बघेल

author img

By

Published : Apr 12, 2022, 6:51 PM IST

Updated : Apr 12, 2022, 7:47 PM IST

etv bharat

विधानसभा चुनाव के बाद अब भाजपा ने विधान परिषद सदस्य (member of legislative council) चुनाव में भी सपा का सफाया कर दिया. केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल ने कहा कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव ट्विटर पर ही राजनीति करते हैं.

आगरा: विधानसभा चुनाव के बाद अब भाजपा ने विधान परिषद सदस्य (member of legislative council) चुनाव में भी सपा का सफाया कर दिया. भाजपा ने 27 एमएलसी सीटों पर हुए चुनाव में 24 में जीत दर्ज की है. इससे भाजपा नेताओं में खुशी की लहर है. आगरा में भाजपा समर्थक जश्न मना रहे हैं. ETV Bharat ने केंद्रीय राज्य मंत्री और आगरा के सांसद प्रो.एसपी सिंह बघेल (Prof SP Singh Baghel) से Exclusive बातचीत की.

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल

उन्होंने एमएलसी चुनाव (mlc election) में समाजवादी पार्टी की हार पर चुटकी ली. सपा मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) पर तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि 2014, 2017, 2019 और फिर 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को लगातार हार मिली है. विधानसभा परिषद सदस्य चुनाव में भी सपा को करारी हार मिली है. इससे साफ है कि अखिलेश के युग का अंत हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (SP Patron Mulayam Singh Yadav) धरतीपुत्र कहे जाते हैं लेकिन उनके बेटे पूर्व सीएम अखिलेश यादव ट्विटर पर ही राजनीति करते हैं. जनता ने एक बार फिर परिवारवाद और गुंडाराज को नकारकर भाजपा के विकासवाद पर विश्वास जताया है.

इसे भी पढ़ेंः UP MLC ELECTION RESULT: भाजपा की शानदार जीत, 36 में 33 सीटों पर पर कब्जा

केंद्रीय राज्य मंत्री (Union Minister of State) ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष के साथ ही हर पदाधिकारी की मेहनत की ये जीत है. सभी की मेहनत से लगातार भाजपा चुनाव जीत रही है. वह सभी भाजपा के जीते प्रत्याशियों को बधाई देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि एकतरफा जीत दर्ज कर भाजपा समाजवादी पार्टी का एमएलसी चुनाव में भी सूपड़ा साफ कर दिया. अब उच्च सदन में भाजपा का पूर्ण बहुमत है. इसका फायदा यह होगा कि अब उच्च सदन में कोई भी विधेयक नहीं रुकेगा. जो कानून बनेंगे, वो लटकेंगे और अटकें नहीं. 38 साल बाद यदि राज्यसभा में किसी के 100 से ज्यादा सदस्य हैं तो वो भाजपा के है.

भाजपा पर जनता जता रही विश्वास, परिवारवाद हो रहा खत्म : केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि जिस तरह से भाजपा को जीत मिल रही है और जनता भाजपा पर विश्वास जता रही है, उससे साफ है कि जनता परिवारवाद को समाप्त कर रही है. यही वजह है कि समाजवादी पार्टी का भी सूपड़ा साफ हो रहा है. समाजवादी पार्टी अब समाप्त होती पार्टी बनती जा रही है. बसपा को जनता ने नकार दिया है. ऐसे ही दूसरे राज्यों की बात करें तो अकाली दल, बिहार में लालू की पार्टी और अन्य तमाम ऐसे दल हैं जो परिवारवाद को तवज्जो देते थे, उन्हें जनता नकार रही है. नई जनरेशन राष्ट्रवाद को तवज्जो दे रही है.

अखिलेश यादव हुए सुविधा भोगी : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने अखिलेश यादव पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि अखिलेश यादव सुविधा भोगी हो गए हैं. उन्होंने कहा कि उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव धरतीपुत्र हैं लेकिन अखिलेश यादव ट्विटर पुत्र हैं. पूर्व सीएम अखिलेश यादव सिर्फ ट्विटर से ही राजनीति करना चाहते हैं जबकि समाजवाद के प्रणेता लोहिया ने कहा था कि जिंदा कौमें 5 साल तक इंतजार नहीं करतीं.

उत्तर प्रदेश में 27 एमएलसी की सीट पर हुए चुनाव के मंगलवार दोपहर तक परिणाम आ गए. इसमें भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है. आगरा से भाजपा प्रत्याशी विजय शिवहरे ने समाजवादी पार्टी के डॉ. दिलीप यादव को हराया है. एमएलसी चुनाव में मिली भाजपा की जीत पर भाजपाई जश्न मना रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Apr 12, 2022, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.