स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा के मैच फिक्सिंग के आरोप पर TTFI ने बैठक बुलाई

author img

By

Published : Sep 9, 2021, 4:43 PM IST

TTFI  TTFI convenes executive committee meeting  Manika Batra allegation of fixing  टीटीएफआई  मैच फिक्सिंग  कार्यकारी समिति की बैठक  भारतीय टेबल टेनिस महासंघ  स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा  राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय

टीटीएफआई) ने स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा के राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय के खिलाफ मैच फिक्सिंग के आरोपों पर चर्चा के लिए शनिवार को कार्यकारी समिति की बैठक बुलाई है.

नई दिल्ली: भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) ने स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा के राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय के खिलाफ मैच फिक्सिंग के आरोपों पर चर्चा के लिए शनिवार को कार्यकारी समिति की बैठक बुलाई है.

टीटीएफआई के कारण बताओ नोटिस के जवाब में मनिका ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय कोच ने उन्हें मार्च में ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान अपना मैच गंवाने को कहा था. महासंघ ने रॉय से लिखित जवाब मांगा था, जो उन्होंने सौंप दिया है.

यह भी पढ़ें: T-20 World Cup: अश्विन की लंबे समय बाद टी-20 टीम में हुई वापसी

टीटीएफआई सचिव अरूण बनर्जी ने गुरुवार को पीटीआई से कहा, दोनों मनिका और रॉय की बात बैठक में सुनी जाएगी और जांच पैनल गठित किया जाएगा. उन्होंने कहा, सोनीपत में चल रहे राष्ट्रीय शिविर में मनिका को छोड़कर सभी खिलाड़ी पहुंच गए हैं. जबकि जी साथियान भी एक या दो दिन में पहुंच जाएंगे, जो पोलैंड में ट्रेनिंग करना चाहते थे.

हाल में महासंघ ने बड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए शिविर में खिलाड़ियों का शामिल होना अनिवार्य कर दिया था. इस महीने के अंत में दोहा में एशियाई चैम्पियनशिप आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली बायोपिक: एक बार फिर Batting करते दिखेंगे 'ऑफसाइड के भगवान' Sourav Ganguly

उन्होंने कहा, नियम बहुत स्पष्ट है. चयन के लिए उपलब्ध होने के लिए आपको शिविर में हिस्सा लेना होगा. महासंघ कोविड- 19 महामारी के चलते और कुछ अन्य कारणों से पिछले तीन साल से ज्यादा समय से विदेशी कोच नियुक्त नहीं कर सकी है. वह जल्द से जल्द विदेशी कोच लाना चाहेगी, खिलाड़ियों के पास साल 2018 एशियाई खेलों के बाद से कोई पूर्णकालिक कोच नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.