दूरसंचार ऑपरेटरों को सभी रीचार्ज पर नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए SMS सुविधा देनी होगी : Trai

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 9:02 PM IST

concept image

दूरसंचार नियामक ट्राई (Sector regulator TRAI) ने दूरसंचार ऑपरेटरों को सभी मोबाइल ग्राहकों के लिये नंबर समान रखते हुए कंपनी बदलने (पोर्टेबिलिटी) को लेकर एसएमएस सुविधा तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा है.

नई दिल्ली : दूरसंचार नियामक ट्राई (Sector regulator TRAI) ने मंगलवार को दूरसंचार ऑपरेटरों (telecom operators) को सभी मोबाइल ग्राहकों के लिये नंबर समान रखते हुए कंपनी बदलने (पोर्टेबिलिटी) को लेकर एसएमएस सुविधा तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा. यह सुविधा सभी मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं के लिये देने को कहा गया है, भले ही उन्होंने कितनी भी राशि का रीचार्ज क्यों नहीं कराया हो.

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (Telecom Regulatory Authority of India) (ट्राई) ने कुछ 'प्रीपेड वाउचर' में 'आउटगोइंग एसएमएस' सुविधा (outgoing SMS facility) प्रदान नहीं करने वाली दूरसंचार सेवा कंपनियों के रुख पर पर कड़ा ऐतराज जताया.

ट्राई के अनुसार, हाल के दिनों में ग्राहकों से शिकायतें मिली हैं कि वे अपने प्रीपेड खातों में पर्याप्त राशि होने के बावजूद 'मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी' सुविधा (mobile number portability facility) का लाभ उठाने के लिए यूपीसी (यूनिक पोर्टिंग कोड) सृजित करने के लिए निर्धारित नंबर 1900 पर एसएमएस भेजने में असमर्थ हैं.

नियामक ने अपने निर्देश में कहा, 'अत: सभी सेवाप्रदाताओं को निर्देश दिया जाता है कि वे दूरसंचार मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी नियमन, 2009 (Telecommunication Mobile Number Portability Regulations, 2009 ) के तहत प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों श्रेणी के मोबाइल फोन ग्राहकों को मोबाइल फोन पोर्टेबिलिटी (mobile phone portability) की सुविधा के लिये 1900 पर यूपीसी को लेकर एसएमएसए भेजने की सुविधा दें. यह सुविधा सभी ग्राहकों को मिलनी चाहिए, भले ही वे कितने भी मूल्य का वाउचर क्यों नहीं इस्तेमाल कर रहे हों.'

यह भी पढ़ें- HMSI ने Activa125 Premium Edition उतारा, कीमत ₹78,725 से शुरू

ट्राई ने कहा कि कुछ प्रीपेड वाउचर/प्लान में मोबइल नंबर पार्टेबिलिटी से संबंधित एसएमएस भेजने की सुविधा का प्रावधान न करने की गतिविधियां नियमन के प्रावधानों का 'उल्लंघन' हैं.

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.