एनआईए के नए प्रमुख बने पंजाब के पूर्व डीजीपी दिनकर गुप्ता

author img

By

Published : Jun 23, 2022, 7:56 PM IST

Updated : Jun 23, 2022, 10:35 PM IST

NIA chief

आईपीएस अधिकारी दिनकर गुप्ता को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का महानिदेशक नियुक्त किया गया. उनकी नियुक्ति 31 मार्च, 2024, यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक होगी.

नई दिल्ली: पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता (IPS Dinkar Gupta) को गुरुवार को मुंबई में 26/11 के हमले के बाद गठित आतंकवाद विरोधी जांच एजेंसी, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक कुलदीप सिंह को वाईसी मोदी की सेवानिवृत्ति के बाद पिछले साल मई में एनआईए का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने पंजाब कैडर के 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी के नाम को एनआईए के शीर्ष पद के लिये मंजूरी दी. आदेश के मुताबिक समिति ने 31 मार्च, 2024, जो उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख है या अगले आदेश तक एनआईए के महानिदेशक के रूप में गुप्ता की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.

दिनकर गुप्ता एनआईए के नए चीफ नियुक्त
दिनकर गुप्ता एनआईए के नए चीफ नियुक्त

पुलिस प्रशासन में स्नातकोत्तर डिग्री रखने वाले गुप्ता ने 2019 में पंजाब पुलिस के महानिदेशक का पद संभाला और दो साल और सात महीने तक इस पद पर रहे. उन्हें पंजाब पुलिस हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में स्थानांतरित कर दिया गया क्योंकि उन्होंने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए अनुमति मांगी थी. उन्होंने पुलिस महानिदेशक, आसूचना, पंजाब का पद भी संभाला है, जिसमें पंजाब राज्य आसूचना इकाई, प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और संगठित अपराध नियंत्रण इकाई (ओसीसीयू) की सीधी निगरानी शामिल है.

यह भी पढ़ें- जल्द होगी नए सीडीएस की नियुक्ति, प्रक्रिया जारी : राजनाथ सिंह

एक अनुभवी और प्रतिष्ठित अधिकारी, गुप्ता पूर्व में जून 2004 से जुलाई 2012 तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आठ साल तक सेवा दे चुके हैं, जिस दौरान उन्होंने कई संवेदनशील जिम्मेदारियां निभाईं जिनमें खुफिया ब्यूरो इकाई के प्रमुख का दायित्व भी शामिल था, जो वीवीआईपी की सुरक्षा को देखता है. गुप्ता को 1992 और 1994 में दो पुलिस वीरता पदकों से अलंकृत किया गया था. उन्हें राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक और विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (2010) से भी अलंकृत किया गया है.

स्वागत दास गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) नियुक्त
एक अन्य आदेश में, 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में इंटेलिजेंस ब्यूरो में विशेष निदेशक के रूप में तैनात स्वागत दास को गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) नियुक्त किया गया. वी एस के कामुदी को सचिव (सुरक्षा) नियुक्त किए जाने के बाद यह पद पिछले 14 जून को खाली हो गया था. आदेश के मुताबिक छत्तीगसढ़ कैडर के अधिकारी दास को 30 नवंबर, 2024 तक के लिये पद पर नियुक्त किया गया है, जो उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख है.

Last Updated :Jun 23, 2022, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.