चांदनी रात में ताज का दीदार आज से चार दिन होगा, सैलानी यूं कराएं टिकट बुकिंग

author img

By

Published : Sep 8, 2022, 8:18 AM IST

Etv Bharat

चांदनी रात में ताज का दीदार गुरुवार रात से चार दिन तक होगा. ताजमहल का मून लाइट दीदार (Taj Mahal Full Moon View) करने के लिए टूरिस्ट दूर-दूर से आगरा पहुंचते हैं.

आगरा: चांदनी रात में इस बार चार दिन ही पर्यटक पूर्णिमा पर ताजमहल का दीदार कर सकेंगे. दस सितम्बर की पूर्णिमा है. मगर, नौ सितंबर का शुक्रवार है. शुक्रवार को ताजमहल की साप्ताहिक बंदी है. इसलिए, मून लाइट में ताजमहल की चमकी दिखने की एक रात कम हो गई है. बुधवार को गुरुवार रात्रि में मून लाइट ताजमहल के दीदार की 200 टिकट की बुकिंग हो चुकी है. जो मोहब्बत की निशानी ताजमहल को चांदनी रात में निहारना चाहते हैं. वो एएसआई के माल रोड स्थित कार्यालय से टिकट एक दिन पहले बुक करा लें.

दरअसल, हर माह पूर्णिमा पर पांच दिन ताजमहल का मून लाइट दीदार करने के लिए रात्रि में पर्यटकों को एंट्री दी जाती है. इस माह 10 सितंबर पूर्णिमा है. यानी पूर्णिमा के दो दिन पहले, पूर्णिमा और फिर पूर्णिमा के दो दिन बाद तक रात में ताजमहल खुलता है. इस बार गुरुवार रात्रि से मून लाइट में ताजमहल के दीदार की शुरुआत हो रही है. मगर, शुक्रवार की साप्ताहिक बंदी की वजह से पर्यटक ताज का रात्रि में दीदार नहीं कर सकेंगे. इसलिए, इस माह पर्यटक चार रात्रि में ही ताजमहल पर चमकी देख सकेंगे.

30 मिनट का हर स्लॉट: इस बार पर्यटकों के मून लाइट दीदार के लिए ताजमहल रात में मात्र चार घंटे ही खुलेगा. एएसआई की ओर से रात में 8:30 बजे से 12:30 बजे तक का समय मून लाइट का निर्धारित किया है. इसमें 30-30 मिनट के आठ स्लॉट हैं. इसके साथ ही हर स्लॉट में 50 50 सैलानियों के ताज दीदार के लिए एंट्री दी जाएगी.

पर्यटक यूं देखें मून लाइट में ताजमहल: मून लाइट में ताजमहल के दीदार (Taj Mahal Full Moon View) करने के लिए पर्यटक पहले शिल्पग्राम पहुंचेंगे. शिल्पग्राम पार्किंग से फिर पर्यटक बैटरी बस या गोल्फ कार्ट से पूर्वी गेट तक पहुंचेंगे. फिर चांदनी रात में ताज का दीदार करेंगे. 30 मिनट बाद ताजमहल से बाहर आएंगे.

इतनी है टिकट दर: एएसआई की ओर से ताजमहल के दीदार की टिकट भी निश्चित की है. भारतीय सैलानियों को 510 रुपए और विदेशी सैलानियों की टिकट 750 रुपए की टिकट है. इसके साथ ही तीन साल बच्चे से 15 साल तक के किशोर की टिकट 500 और तीन साल से कम आयु के बच्चों की एंट्री फ्री है.

यहां से कराएं टिकट बुक: ताजमहल के मून लाइट दीदार के लिए पर्यटक माल रोड स्थित एएसआई कार्यालय से सुबह 10 से शाम 6 बजे तक टिकट बुक कर सकते हैं. टिकट बुक कराने के लिए पर्यटक को अपना पहचान पत्र लेकर जाना होगा. जितने लोगों की टिकट बुक करानी है, उतने लोगों के पहचान पत्र की छाया प्रति भी टिकट बुकिंग फार्म में लगानी होगी. टिकट बुकिंग से संबंधित अधिक जानकारी के लिए पर्यटक फोन नंबर 0562-2227261, 2227262 पर कॉल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- अगर यूपी में फायर सेफ्टी बिल लागू हो जाता, तो रोके जा सकते थे कई अग्निकांड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.