भारी मात्रा में नशीली दवाओं के भंडार के साथ ईरानी नौका गुजरात तट पर पकड़ी गई

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 2:00 PM IST

नौका गुजरात तट पर पकड़ी गई

गुजरात के आतंकवाद निरोध दस्ता और तट रक्षक बल ने राज्य के तट के निकट हेरोइन की बड़ी खेप के साथ ईरान की एक नौका तथा इसके चालक दल के सात सदस्यों को पकड़ा है. नौका की जांच और छानबीन के लिए उसे करीबी बंदरगाह पर लाया गया है.यह जानकारी गुजरात के जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी.

अहमदाबाद : गुजरात के आतंकवाद निरोध दस्ता और तट रक्षक बल (Gujarat Anti-Terrorist Squad and the Indian Coast Guard) ने संयुक्त अभियान चला कर भारतीय जल क्षेत्र में राज्य के तट के निकट हेरोइन की बड़ी खेप के साथ ईरान की एक नौका तथा इसके चालक दल के सात सदस्यों को पकड़ा है. एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि शनिवार की रात चलाए गए अभियान के दौरान जब्त नौका में करीब 30 से 50 किलोग्राम मादक पदार्थ है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 150 से 250 करोड़ रुपये आंकी गई है लेकिन नौका में मौजूद मादक पदार्थों की ठीक-ठीक मात्रा छानबीन के बाद मालूम चलेगी. उन्होंने बताया कि चालक दल के सातों सदस्यों (सभी ईरानी नागरिक) को पकड़ लिया गया है.

गुजरात के जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, 'खुफिया जानकारी के आधार पर की गई संयुक्त कार्रवाई के तहत भारतीय तटरक्षक और एटीएस गुजरात ने भारतीय जलक्षेत्र में एक ईरानी नौका और चालक दल के सात सदस्यों को मादक पदार्थों के साथ पकड़ा है. जांच और छानबीन के लिए नौका को करीबी बंदरगाह पर लाया गया है.'

ये भी पढ़ें - PoK से घुसपैठ की कोशिशों में बढ़ोतरी, BSF ने IB पर कड़ी की सुरक्षा

गुजरात एटीएस के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) हिमांशु शुक्ला ने बताया कि यह अभियान एक सूचना के आधार पर शुरू किया गया, जिसमें जानकारी मिली थी कि समुद्र मार्ग से हेरोइन की तस्करी के प्रयास किए जा रहे हैं.

शुक्ला ने कहा, 'भारतीय तटरक्षक बल के साथ संयुक्त अभियान शुरू किया गया और ईरानी नौका एवं उसके चालक दल के सात सदस्यों को पकड़ा गया. हम मान रहे हैं कि 150-250 करोड़ रुपये कीमत की 30 से 50 किलोग्राम हेरोइन नौका में है. यह खेप और बड़ी हो सकती है और सही मात्रा नौका की छान-बीन के बाद ही पता चल सकेगी.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.