भारतीय टीम का जूनियर फिजियो कोविड पॉजिटिव, गांगुली पांचवें टेस्ट को लेकर अनिश्चित

author img

By

Published : Sep 9, 2021, 9:46 PM IST

sourav ganguly  भारतीय टीम  जूनियर फिजियो कोविड पॉजिटिव  जूनियर फिजियो योगेश परमार  भारतीय क्रिकेट बोर्ड  बीसीसीआई  मुख्य कोच रवि शास्त्री  head coach ravi shastri  Indian cricket board  BCCI  Junior Physio Yogesh Parmar  junior physio covid positive  Indian team

भारतीय क्रिकेट टीम के जूनियर फिजियो योगेश परमार का कोविड- 19 के लिए किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है.

मैनचेस्टर/कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के जूनियर फिजियो योगेश परमार का कोविड- 19 के लिए किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाला पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच हो पाएगा या नहीं इसको लेकर वह अनिश्चित हैं.

मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण के संक्रमित पाए जाने के बाद सहयोगी स्टाफ के एक अन्य सदस्य का परीक्षण पॉजिटिव आने के कारण टीम को गुरुवार को अपना अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा.

गांगुली ने कोलकाता में 'मिशन डोमिनेशन' पुस्तक के विमोचन के अवसर पर कहा, 'इस समय हम नहीं जानते कि मैच हो पाएगा या नहीं. उम्मीद है कि मैच होगा.

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने इन 2 बड़े खिलाड़ियों के लिए कही बड़ी बात

खिलाड़ियों के आरटी पीसीआर परीक्षण के नतीजों का अभी इंतजार है. ऐसी अटकलें हैं कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने प्रस्ताव रखा है कि यदि खिलाड़ियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आती है तो भारत मैच को गंवा देगा लेकिन भारत ने इसे ठुकरा दिया है.

परमार के पॉजिटिव आने से टीम के पास अब एक भी फिजियो नहीं है. शास्त्री के ओवल टेस्ट मैच के दौरान संक्रमित पाए जाने के बाद से मुख्य फिजियो नितिन पटेल पृथकवास पर हैं.

यह भी पढ़ें: श्रीनगर में प्राइवेट एकेडमी के माध्यम से गैर-पारंपरिक खेलों को मिल रहा बढ़ावा

पता चला है कि बीसीसीआई ने ईसीबी से फिजियो की सेवाएं मुहैया कराने के लिए कहा है. बोर्ड के सूत्रों ने कहा, आरटी-पीसीआर परीक्षण का नतीजा दिन में बाद में आएगा, जिसके आधार पर मैच के बारे में फैसला किया जाएगा.

खिलाड़ियों को अपने अपने कमरों में रहने के लिये कहा गया है तथा आरटी पीसीआर परीक्षण किए जा रहे हैं. शास्त्री और पटेल के अलावा क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर और गेंदबाजी कोच अरुण भी लंदन में पृथकवास पर हैं. भारत ने ओवल में जब पांचवें दिन मैच जीता था तो केवल बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ टीम के साथ थे.

यह भी पढ़ें: Belfast ODI: जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को हराया, सीरीज में ली 1-0 की बढ़त

खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के सभी सदस्यों का पूर्ण टीकाकरण हो रखा है. टीम होटल में अपनी पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम के बाद शास्त्री में लक्षण पाये गये थे. इस कार्यक्रम में बाहर से लोगों को आने की अनुमति दी गयी थी. अरुण, पटेल और श्रीधर ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. भारत अभी पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.