श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार : ब्रज में कान्हा ने 'हरि चंद्रिका' पोशाक में दिए दिव्य दर्शन

author img

By

Published : Aug 30, 2021, 6:53 AM IST

Updated : Aug 30, 2021, 9:07 AM IST

मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में उमड़ा भक्तों का जमावड़ा

जन्माष्टमी पर भागवत भवन में रेशम के धागों से बनी 'हरि चंद्रिका' पोशाक धारण कर राधाकृष्ण ने श्रद्धालुओं को दर्शन दिया. आज इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने व्रत रखा है. आज घर-घर कान्हा का जन्म होगा. आज सारा देश कृष्ण के रंग में रंग गया है.....पढ़ें पूरी खबर...

मथुरा : बृज सहित देशभर में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिवस को धूमधाम से मनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृन्दावन, गोकुल-महावन, नन्दगांव-बरसाना, गोवर्धन आदि शहरों और मंदिरों को बड़े ही जतन से सजाया गया है. मुख्य चौराहों पर लोक कलाकार स्थानीय कलाओं का प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. वहीं, इस अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है.

श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर भागवत भवन में स्थित भगवान राधाकृष्ण के युगल विग्रह को पहनाई जाने वाली पोशाक सात कारीगरों द्वारा सात माह की अथक मेहनत के बाद रेशम के महीन धागों से बनी 'हरि चंद्रिका' पोशाक तैयार की गई थी. उन्होंने कहा था कि ठाकुरजी यही पोशाक पहनेंगे और मंगला आरती के समय इसी पोशाक में दर्शन देंगे. आज इसी पोशाक में भगवान श्रीकृष्ण ने दर्शन दिए हैं.

जन्माष्टमी, मथुरा में श्रीकृष्ण के जन्मदिवस को धूमधाम से मनाया जा रहा है

स्थानीय लोगों के साथ-साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव 2021 मना रहे उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद ने बाहर से 600 कलाकारों को आमंत्रित किया है. जो यहां के विशाल रामलीला मैदान व कृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर के आसपास के चौराहों पर विशेष रूप से स्थापित किए गए मंचों पर अपनी कला का जादू बिखेर रहे हैं, वहीं तीन दर्जन चित्रकार हर दीवार-कूंचे पर कृष्ण कलाओं को चित्रित कर रहे हैं.

111
कृष्ण अपनी मां यशोदा के साथ

परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नागेंद्र प्रताप ने बताया, छह सौ कलाकार के 50 दल बनाए गए हैं. जिनमें से सबसे बड़ा दल रामलीला मैदान पर अपनी प्रस्तुतियां दे रहा है. इसके अलावा शहर में करीब एक दर्जन अन्य तथा वृन्दावन व गोकुल में भी मंच बनाए गए हैं. जहां दोपहर से भगवान की लीलाओं से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरु हो गए हैं जो मंगलवार तक अनवरत चलेंगे.

123
राधा और कृष्ण
123
कृष्ण का मनमोहक रूप

पर्व को देखते हुए शहर में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर सहित नगर निगम आयुक्त अनुनय झा ने पूरे शहर का भ्रमण कर सुरक्षा एवं साफ-सफाई का जायजा लिया. ग्रोवर ने बताया कि सुरक्षा के लिए 320 उप निरीक्षक, 1500 सिपाहियों के साथ ही दस कंपनी पीएसी तैनात की जा रही हैं.

123
राधा -कृष्ण

पढ़ें : राजस्थान में ऐसा मंदिर जहां कृष्ण के साथ राधा की नहीं मीरा की होती है पूजा

उन्होंने बताया, जन्मस्थान परिसर में अग्निशमन दस्ता, बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता, खुफिया दस्ते आदि पहले से ही तैनात हैं. हर श्रद्धालु को पूरी जांच के पश्चात ही प्रवेश दिया जा रहा है. उन्होंने बताया, शहर में वाहनों का प्रवेश बंद कर सभी प्रवेश मार्गों पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं.

12
कृष्ण के चरण
Last Updated :Aug 30, 2021, 9:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.