Ronaldo ने खत्म की Messi की बादशाहत, सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फुटबॉलर बने

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 8:09 PM IST

Cristiano Ronaldo topples Lionel Messi  psg  manchester united  highest paid footballer of 2021  खेल समाचार  क्रिस्टियानो रोनाल्डो  फुटबॉल  लियोनेल मेसी  मैनचेस्टर यूनाइटेड  पीएसजी

क्रिस्टियानो रोनाल्डो साल 2021 में सबसे अधिक कमाई करने वाले दुनिया के पहले फुटबॉलर बन गए हैं. इस मालमे में उन्होंने लियोनेल मेसी की पीछे छोड़ दिया है. रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड का हिस्सा हैं, जबकि मेसी पीएसजी के लिए खेलते हैं.

मैनचेस्टर: पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी को पछाड़कर 2021 में सर्वाधिक कमाई करने वाले फुटबॉलर बन गए हैं.

फोर्ब्स के मुताबिक, इस सीजन में शीर्ष दस कमाई करने वाले फुटबॉलरों की कर युक्त आय 585 मिलियन अमेरिकी डॉलर रही. जो कि पिछले साल 570 मिलियन डॉलर से ज्यादा है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड का हिस्सा हैं, जबकि मेसी पीएसजी के साथ खेलने का करार किया है.

यह भी पढ़ें: दीपिका करेंगी PV सिंधु की बायोपिक?, बैडमिंटन कोर्ट में एक दूसरे को टक्कर देतीं आईं नजर

पेरिस सेंट जर्मन क्लब में सबसे अधिक कमाई करने वाले पांच में से तीन फुटबॉलर शामिल हैं. इस साल मेसी ने भी पीएसजी की ओर से खेलने का फैसला किया था. उनके अलावा 29 साल के नेमार भी इसी क्लब का हिस्सा हैं.

यह भी पढ़ें: 'England ने सुरक्षा का बिल्कुल भी हवाला नहीं दिया'

जो इस साल कमाई के मामले में तीसरे स्थान पर हैं और उनकी कमाई 95 मिलियन डॉलर रही. जबकि 22 साल के कैलियन म्बाप्पे चौथे नंबर पर काबिज हैं, जिन्होंने इस साल 43 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई की.

(एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.