बीमा रकम की खातिर धोखा देकर कीं तीन शादियां, पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज

author img

By

Published : Nov 25, 2022, 3:53 PM IST

case against andhra pradesh man

आंध्र प्रदेश में एक शातिर व्यक्ति और उसकी मां के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है (case against andhra pradesh man). उसके खिलाफ उसकी पत्नी ने ही केस दर्ज कराया है. जानिए क्या है पूरा मामला.

डोर्नीपाडु : आंध्र प्रदेश में एक व्यक्ति ने एक के बाद एक तीन शादियां कीं. ऐसा करने के लिए उसने अपनी मां को लालच ये दिया कि शादी कर पत्नी का बीमा कराएंगे, फिर उसे इतना परेशान करेंगे कि वह आत्महत्या कर ले. इसके बाद बीमा की रकम ले लेंगे. दूसरी पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उस व्यक्ति और उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज किया है.

तीन युवतियों से शादी कर उन्हें धोखा देने वाले युवक की कहानी देर से सामने आई है. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, नंद्याला जिले के दोर्नीपाडू मंडल के चकराजुवेमुला गांव के महेंद्रबाबू ने मरकापुरम की एक युवती से शादी की थी.

इसके बाद उसने अपने गांव की ही एक अन्य युवती को प्रेम के जाल में फंसाया, फिर चार साल पहले शादी कर ली. उसने मां से कहा कि अगर दूसरी पत्नी आत्महत्या कर लेगी तो उससे संबंधित बीमा राशि आ जाएगी. इसी क्रम में वह अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए विवश करेगा. उसने ऐसा किया भी. आखिर पति की प्रताड़ना से परेशान होकर वह हैदराबाद चली गई.

तीन साल बाद महेंद्र बाबू की जान पहचान कृष्णा जिले के छल्लापल्ली मंडल के वक्कलगड्डा गांव की एक अन्य महिला से हुई. उसने खुद को अविवाहित बताकर उससे शादी कर ली. उसने उससे पांच लाख रुपये लोन लिया. यही नहीं उसकी मां का मोबाइल इस्तेमाल कर एक लोन एप से पांच लाख रुपये का लोन ले लिया. जब दूसरी पत्नी को महेंद्र बाबू की तीसरी शादी का पता चला तो उसने उसके और उसकी मां के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. एसआई तिरुपाल ने गुरुवार को बताया कि उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

पढ़ें- पश्चिम बंगाल : 6 शादियां करने वाला जालसाज गिरफ्तार, सामने आई अजब कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.