Kharge Attacks Centre : खड़गे का सरकार से सवाल, 14.98 करोड़ मनरेगा मजदूरों के बैंक खाते आधार से नहीं जुड़े, क्या उन्हें मजदूरी नहीं मिलेगी?

author img

By

Published : Mar 17, 2023, 12:38 PM IST

Kharge Attacks Centre

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्विटर पर कहा कि 14.98 करोड़ मनरेगा श्रमिकों के बैंक खाते अभी भी आधार से नहीं जुड़े हैं. मोदी सरकार ने आधार-आधारित भुगतान प्रणाली को अनिवार्य कर दिया है. इन मजदूरों को 31 मार्च, 2023 तक का ही समय दिया गया है. क्या उन्हें इसके बाद की मजदूरी नहीं मिलेगी.

नई दिल्ली : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को मनरेगा योजना के तहत करोड़ों श्रमिकों के बैंक खातों के आधार से नहीं जुड़े होने पर रोष जताया. उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला किया. खड़गे ने कहा कि चूंकि सरकार ने आधार आधारित भुगतान प्रणाली को अनिवार्य कर दिया है. जबकि करोड़ों मनरेगा मजदूरों के खाते आधार से जुड़े ही नहीं हैं. ऐसे में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी श्रमिकों को अपनी मजदूरी मिलेगी की नहीं इस पर संदेह है.

  • 14.98 Cr मनरेगा मज़दूरों का बैंक अकॉउंट अभी भी आधार से लिंक नहीं हुआ है।

    मोदी सरकार ने आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम को अनिवार्य किया है।

    इन मज़दूरों को केवल 31 मार्च 2023 तक ही मोहलत दी है।

    क्या इसके बाद इनकी मज़दूरी नहीं मिलेगी ?

    मज़दूरों को मजबूर मत समझिये, मोदी जी। pic.twitter.com/AX9lMyEEvY

    — Mallikarjun Kharge (@kharge) March 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : Budget Session 2023 : दोनों सदनों की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

खड़गे ने ट्विटर पर कहा कि 14.98 करोड़ मनरेगा श्रमिकों के बैंक खाते अभी भी आधार से नहीं जुड़े हैं. मोदी सरकार ने आधार-आधारित भुगतान प्रणाली को अनिवार्य कर दिया है. इन मजदूरों को 31 मार्च, 2023 तक का ही समय दिया गया है. क्या उन्हें इसके बाद की मजदूरी नहीं मिलेगी. मजदूरों को लाचार मत समझिए मोदी जी. खड़गे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के हमले पर भी निशाना साधा.

पढ़ें : Karnataka Assembly polls 2023: कर्नाटक में पीएम मोदी व राहुल गांधी का हाई-वोल्टेज कैंपेन

नड्डा ने आज राहुल गांधी पर भारत की संप्रभुता पर हमला करने का आरोप लगाया, और कहा कि वह 'राष्ट्र-विरोधी टूलकिट' का 'स्थायी हिस्सा' बन गए हैं. इस पर खड़गे ने पलटवार करते हुए कहा, 'क्या राहुल गांधी कभी देशद्रोही हो सकते हैं? क्या लोकतंत्र पर बहस करने वाले लोग राष्ट्रद्रोही हैं?' उन्होंने नड्डा के बयान के बाद उसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे (बीजेपी) खुद राष्ट्र-विरोधी हैं. उन्होंने कभी भी भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में भाग नहीं लिया. वे दूसरों को राष्ट्र-विरोधी कह रहे हैं.

पढ़ें : Delhi Excise Policy: रिमांड खत्म होने के बाद मनीष सिसोदिया को आज कोर्ट में पेश करेगी ईडी

वे ऐसा बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दों से भटकाने के लिए कर रहे हैं. क्या राहुल गांधी कभी भी देश विरोधी हो सकते हैं. क्या लोकतंत्र के बारे में बहस करने वाले लोग राष्ट्र-विरोधी हैं? कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मैं जेपी नड्डा के बयान की निंदा करता हूं. उन्होंने सवाल किया कि वे राहुल गांधी को संसद में बोलने का मौका क्यों नहीं दे रहे हैं.

पढ़ें : Karnataka Election 2023: MLA के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद येदियुरप्पा ने रद्द की विजय संकल्प यात्रा

(एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.