बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 5-8 सितंबर तक भारत यात्रा पर रहेंगी

author img

By

Published : Sep 1, 2022, 5:27 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 7:37 PM IST

Sheikh Hasina India visit

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत की यात्रा (Sheikh Hasina India visit) पर आ रही हैं. वह 5 से 8 सितंबर तक भारत के दौरे पर रहेंगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री शेख हसीना अजमेर भी जा सकती हैं.

नई दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Bangladesh PM Sheikh Hasina) पांच सितंबर से तीन दिवसीय भारत यात्रा (Sheikh Hasina India visit) पर आएंगी और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को साप्ताहिक प्रेस वार्ता में बताया कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 5-8 सितंबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगी. उन्होंने बताया कि अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री हसीना, भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी भेंट करेंगी.

बागची ने कहा कि शेख हसीना अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय चर्चा (PM Modi Sheikh Hasina bilateral talks) करेंगी. उन्होंने कहा कि भारत यात्रा के दौरान उनके अजमेर की यात्रा पर जाने की संभावना है. उन्होंने कहा कि हाल के वर्षो में दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय सम्पर्क बढ़ा है. दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक संबंध हैं जो आपसी सम्मान की भावना के साथ आगे बढ़ रहे हैं.

  • Bangladesh PM Sheikh Hasina is also likely to visit Ajmer. In recent yrs, both sides have sustained a high level of engagement between the two countries. The forthcoming visit of Sheikh Hasina will further strengthen relationship between the two countries: MEA spox Arindam Bagchi https://t.co/Xymus7Nicl pic.twitter.com/oK9ruRNHa3

    — ANI (@ANI) September 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वर्ष 2019 के बाद यह हसीना की पहली भारत यात्रा होगी. हाल ही में बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया था कि दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच वार्ता के दौरान लंबित और नियमित द्विपक्षीय मुद्दों के अलावा दक्षिण एशिया में रक्षा सहयोग और स्थिरता के मुद्दे पर सबसे अधिक जोर रहेगा. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की भारत यात्रा ऐसे समय में होने जा रही है जब वैश्विक आर्थिक संकट के कारण अपनी अर्थव्यवस्था पर मंडराते खतरे के मद्देनजर ढाका ने अपने विदेशी मुद्रा भंडार को स्थिर करने के लिहाज से कर्ज के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का दरवाजा खटखटाया है.

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में 2015 में मस्जिद पर हमले के मामले में पांच आतंकवादियों को मौत की सजा

इसके पहले अधिकारियों ने कहा था कि बांग्लादेश चाहता है कि भारत-बांग्लादेश व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) के लिए बातचीत की पहल शुरू हो. कुछ दिन पहले ही भारत और बांग्लादेश के बीच नदियों के जल बंटवारे को लेकर संयुक्त नदी आयोग की 38वीं मंत्रालय स्तरीय बैठक हुई थी. इसमें तीस्ता, गंगा आदि नदियों के जल वितरण जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई थी. दोनों पक्षों ने कुशियारा नदी के जल बंटवारे के समझौता ज्ञापन (एमओयू) को भी अंतिम रूप दिया था.

Last Updated :Sep 1, 2022, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.