ICC टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत और PAK को लेकर गंभीर का बड़ा बयान

author img

By

Published : Aug 18, 2021, 7:15 PM IST

Gautam Gambhir  India is far superior to Pakistan  Former Indian opener Gautam Gambhir  ICC T20 World Cup  Dubai  cricket news  क्रिकेट न्यूज  आईसीसी टी 20

ICC T-20 World Cup से पहले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस समय भारतीय क्रिकेट टीम, पाकिस्तान की टीम से काफी बेहतर स्थिति में है.

नई दिल्ली: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का कहना है, पाकिस्तान जब भारत के साथ 24 अक्टूबर को आईसीसी टी-20 विश्व कप मुकाबले में खेलेगा तो उस पर भारी दबाव होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप-2 का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस ग्रुप में इन दो टीमों के अलावा न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और दो क्वालीफाईंग टीमें भी होंगी.

गंभीर ने कहा, मुझे यकीन है कि इससे पाकिस्तान पर भारी दबाव होगा. क्योंकि भारत का विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 5-0 का रिकॉर्ड है. हमें इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए कि क्या भारत पर दबाव होगा. पाकिस्तान पर इसका दबाव होगा, क्योंकि उनसे काफी उम्मीदें होंगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2021 के दूसरे चरण तक फिट हो सकते हैं शुभमन

उन्होंने कहा, अगर देखा जाए तो इस वक्त भारत पाकिस्तान से काफी बेहतर है. हां, टी-20 में कोई भी किसी को हरा सकता है. हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते. अफगानिस्तान जैसी टीम भी कई बार भारी पड़ जाती है. ऐसा ही पाकिस्तान के साथ है, लेकिन दबाव पाकिस्तानी टीम पर होगा.

गंभीर ने कहा, भारत ने साल 2007 में टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच जीता था. इसके बाद उसने आराम से शेष टूर्नामेंट पर ध्यान केंद्रित किया था.

गंभीर ने कहा, जब हमने 2007 में टी-20 विश्व कप में जीत हासिल की तो हमारा पहला मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ था, जो धुल गया था. इसके बाद हमारा पहला मुकाबला पाकिस्तान से हुआ. टूर्नामेंट के शुरूआत में पाकिस्तान के साथ खेलना महत्वपूर्ण है.

यह भी पढ़ें: ICC Test Rankings: केएल राहुल की बड़ी छलांग, कोहली पांचवें नंबर पर बरकरार

उन्होंने कहा, आपको पाकिस्तान के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ती. आप उनके साथ पहली ही खेल चुके होते हैं, जिसके बाद आप शेष टूर्नामेंट में ध्यान केंद्रित कर सकते हैं. मुझे दोनों देशों के लिए काफी खुशी है कि ये एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे.

भारत और पाकिस्तान के बीच 2013 से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है और इनके बीच मुकाबला सिर्फ आईसीसी इवेंट में ही देखने को मिलता है. भारत ने आखिरी बार पाकिस्तान के खिलाफ साल 2019 में इंग्लैंड में वनडे विश्व कप में मैच खेला था और उसे जीत मिली थी.

आईसीसी टी-20 विश्व कप यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से शुरू होगा और इसका फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.