प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड के 20 दिन बाद घटना का एक और सीसीटीवी वीडियो सामने आया है चंद सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि काले कपड़े वाला शूटर उमेश पाल के नजदीक पहुंचकर उसे गोलियां मारता है इस नए वीडियो में दिख रहा है कि शूटर अपनी पिस्टल की आखिरी गोली उमेश पाल के सीने में उतारने का प्रयास करता है उमेश पाल को जब पहली गोली लगी तो वे सड़क पर गिरकर फिर से उठकर भागते हैं इसके बाद सफेद क्रेटा कार से उतरे जिस शूटर को अतीक अहमद का बेटा असद बताया जा रहा है उसी ने उमेश पाल के घर की संकरी गली में घुसकर ताबड़तोड़ कई गोलियां मारी सीसीटीवी में शूटर जब उमेश पाल को गोलियां मारकर भागता है तो उसके बाद भी उमेश पाल उठकर भागने की कोशिश करते हुए इस वीडियो में दिख रहे हैं वीडियो के अंत में उमेश पाल के पीछे उनकी सुरक्षा में तैनात सिपाही भी दौड़ता हुआ घर की तरफ आता दिखा है जिसके बाद उस सिपाही के ऊपर गुड्डू मुस्लिम ने बम से हमला कर दिया जिससे घायल होकर सिपाही वहीं गिर गया था बाद में अस्पताल ले जाने पर उमेश पाल और एक सिपाही संदीप को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था दूसरे घायल सिपाही राघवेंद्र ने इलाज के दौरान दो दिन बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया थाउमेश के सिर में गोली मारना चाहता था शूटर काले शूट वाला शूटर उमेश पाल के पीछे गली में भागता हुआ आता है जिसके बाद वह उमेश पाल को पकड़कर उसके सिर में गोली मारने का प्रयास करता है लेकिन उमेश शूटर को धक्का देकर गली के अंदर भागते हैं इसके बाद पीछे से खदेड़कर शूटर कई गोलियां उमेश के शरीर में मारता है शायद जब उसके पिस्टल की गोलियां समाप्त हो जाती हैं तब वह वापस भागता है कई गोलियां लगने के बाद भी उमेश मौके से भागने का प्रयास करते हैं लेकिन आगे ही गिरकर मरणासन्न हो गए थेयह भी पढ़ें Encounter in fatehpur मुठभेड़ में पशु तस्कर गोली लगने से घायल गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई