शहर में घूमकर लंपी के प्रति ऊंट के जरिए कर रहे जागरूक , देखें VIDEO

By

Published : Sep 15, 2022, 6:48 PM IST

thumbnail

पूरे प्रदेश में लंपी स्कीन डिजीज का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. वहीं संक्रमण से गायों की मौत का भी (Lumpy in Rajasthan) सिलसिला जारी है. गुरुवार को कई जगहों पर इसको लेकर बंद का आह्वान भी किया गया है. इस बीच जोधपुर के करणसिंह लोगों में गायों को बचाने के लिए जागरूकता फैलाने का अनूठा तरीका लेकर आए हैं. इसके लिए करणसिंह ने अपने ऊंट राजू को सजाया और उस पर लोगों से सहयोग करने के दो बैनर भी लगाए. उनका कहना है कि वह लंपी गायों (Awareness on Lumpy with Camel) की मौत को देखकर आहत हैं. इसीलिए वे अपने ऊंट के साथ पूरे जोधपुर शहर में घूमेंगे और लोगों से आगे आकर सहायता करने की अपील करेंगे. इसकी शुरुआत गुरुवार को मेहरानगढ़ से की गई. वहीं जोधपुर शहर के बाहरी इलाकों में गुरुवार को गायों की मौत को लेकर बाजार बंद रखे गए.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.