शिक्षा मंत्री के गृह जिले में स्कूली बच्चों का पैदल मार्च, ये है कारण...Video Viral

By

Published : Sep 20, 2022, 10:16 PM IST

thumbnail

बीकानेर के लूणकरणसर तहसील के सोडा वाली गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर अब स्कूली बच्चों ने गांव से बीकानेर जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च का कदम उठाया है. पिछले 3 घंटों से स्कूल के बच्चे बीकानेर की तरफ पैदल रवाना होकर आ रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शिक्षा विभाग में आमूलचूल परिवर्तन करने के साथ ही गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के शिक्षा विभाग के दावों की पोल कई बार उस वक्त खुल जाती है, जब स्कूल में शिक्षक लगाने के लिए स्कूली बच्चे स्कूल में तालाबंदी करते हैं. लेकिन बीकानेर में शिक्षा निदेशालय होने के साथ ही शिक्षा मंत्री का गृह जिला होने के बावजूद भी हालात कितने बदतर हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्कूल में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए अब स्कूली बच्चों ने अपनी मांग मनवाने के लिए 50 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी पर स्थित बीकानेर जिला मुख्यालय तक पैदल कूच कर दिया है. लूणकनसर तहसील के ग्राम सोढवाली के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लंबे समय से अध्यापकों के पद खाली हैं. पिछले कई दिनों से स्कूल के बच्चे और अभिभावक धरने पर थे, लेकिन किसी अधिकारियों ने सुध नहीं ली. आखिरकर इन बच्चों को पैदल ही जिला मुख्यालय पर गुहार लगाने के लिए रवाना हो गए. बच्चों के इस तरह से अपने गांव से जिला मुख्यालय पैदल रवाना होने की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के आला अधिकारी हरकत में आए हैं और बताया जा रहा है कि अब बीच रास्ते में इन बच्चों से मिलकर उनकी मांगों को लेकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.