BSF celebrations in Pokran: 87वीं बटालियन का 55वां स्थापना दिवस, कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
Published on: Jun 2, 2022, 11:01 PM IST

पोकरण (जैसलमेर) में बीएसएफ की 87वीं बटालियन के 55वें स्थापना दिवस पर कई (BSF celebrations in Pokran) सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. बीएसएफ के कमांडेंट रणवीरसिंह ने शहीद दीपाराम की वींरागना शांतिदेवी को प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया. पोकरण के रामदेवरा रोड़ स्थित बीएसएफ परिसर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में देश भक्ति, स्थानीय गानें सहित अन्य नृत्य और कलाकारों ने प्रस्तुती दी.
Loading...