पाली में बहने लगा 182 फीट ऊंचा भील बेरी झरना, देखिए Video

By

Published : Jul 19, 2022, 2:06 PM IST

Updated : Jul 20, 2022, 7:43 AM IST

thumbnail

पाली जिले के अरावली पर्वतमाला में अच्छी बारिश के बाद राजस्थान का सबसे ऊंचा झरना भील बेरी (182 फीट) बहने लगा है. 19 जुलाई से यहां पर्यटक घूमने जा सकेंगे. इसके लिए उन्हें वन विभाग से 85 रुपए का टिकट खरीदना पड़ेगा. इसके साथ ही झरने के निकट एक गार्ड रहेगा. वन विभाग पर्यटकों के लिए वहां पानी और चाय की स्टॉल लगाने की तैयारी में जुटी है, जिससे कि अरावली की पहाड़ियों में स्थित इस झरने को देखने का आनंद लेने आने वाले सैलानियों को चाय-पानी के लिए परेशान न होना पड़े. वन विभाग के रेंजर प्रमोद सिंह नरूका ने बताया कि भील बेरी झरना (Bhil Beri waterfall) राजस्थान का सबसे ऊंचा झरना है. यह अरावली पर्वतमाला में बहता है. भील बेरी इको-डेस्टिनेशन एक जलप्रपात स्थल है जो घने जंगल से घिरा है. यह राजसमंद और पाली जिलों की सीमा रेखा पर स्थित है और टॉडगढ़ रौली वन्यजीव अभ्यारण्य का एक हिस्सा है.

Last Updated : Jul 20, 2022, 7:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.