ATM Robbery Attempt In Jodhpur: बदमाशों के निशाने पर एटीएम, कार चालक ने बनाया ATM तोड़ने की कोशिश करते युवक का वीडियो
Published on: Feb 5, 2022, 11:05 PM IST

जोधपुर शहर के एटीएम बदमाशों के निशाने पर है. शुक्रवार रात को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना अंतर्गत पीएफ ऑफिस के सामने स्थित एक एटीएम में घुसकर एक युवक ने एटीएम तोड़ने की (ATM Robbery Attempt In Jodhpur) कोशिश की. इस दौरान वहां से निकल रहे कार सवार युवक ने उसका वीडियो बना लिया वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि वह एटीएम के अंदर घुस कर कुछ तोड़ने की कोशिश कर रहा है. जब उसकी नजर बाहर कार पर पड़ी तो सड़क पर भागने लगा. कार चालक युवक ने उसका पीछा करने कोशिश की लेकिन वह गलियों में भाग गया. जिसके बाद कार चालक ने यह वीडियो चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस को दिया है. पुलिस वीडियो के आधार पर युवक की तलाश कर रही है.
Loading...