ऑयल गोदाम में लगी भीषण आग, 4 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
जयपुर. राजधानी जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में स्थित एक ऑयल गोदाम में शनिवार देर रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना मिलते ही ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. एडिशनल डीसीपी ईस्ट सुमन चौधरी के मुताबिक शनिवार देर रात को एक ऑयल के गोदाम में भीषण आग लगी थी. रात 3 बजे तक आग बुझाने का प्रयास जारी रहा, करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर करीब एक दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां मौजूद थीं. पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
Loading...