उदयपुर में आरसीसी स्ट्रक्चर ढहने से दो कारें नाले के अंदर समा गईं
झीलों की नगरी उदयपुर में मंगलवार को एक हादसा सामने आया. शहर के अशोक नगर में इलाके में नाले के ऊपर की आरसीसी स्ट्रक्चर ढहने दो कारें नाले के अंदर समा गईं. हालांकि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. घटना की सूचना मिलने के साथ ही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि लंबे समय तक मरम्मत नहीं होने के कारण यह हादसा सामने आया है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद नगर निगम महापौर भी मौके पर पहुंचे. बाद में क्रेन की मदद से नाले में गिरी गाड़ियों को बाहर निकाला गया. व्यापारियों ने बताया कि बरसों पुराना यह नाला है, जिसकी रिपेयरिंग करने की बात हर बार की जाती है, लेकिन काम नहीं हुआ. पिछले नगर निगम के चुनाव में भी इस नाले को ठीक करने का वायदा किया, लेकिन पूरा नहीं किया गया. इस हादसे के बाद घटिया निर्माण को लेकर नगर निगम पर सवाल खड़े हो रहे हैं.