उदयपुर में जेपी नड्डा ने किया भाजपा प्रत्याशी ताराचंद जैन के समर्थन में रोड शो
उदयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को मेवाड़ के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने उदयपुर शहर सीट से पार्टी प्रत्याशी ताराचंद जैन के समर्थन में रोड शो भी किया. ये रोड शो शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरा. जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. वहीं, भाजपा के चुनावी रथ पर सवार नड्डा का रोड शो टाउन हॉल से शुरू हुआ. इस दौरान चुनावी रथ के आगे बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता झूमते नाचते नजर आए. जैसे-जैसे रोड शो में चुनावी रथ आगे बढ़ता गया, वैसे-वैसे कार्यकर्ताओं की भीड़ भी बढ़ती रही. दरअसल, विधानसभा चुनाव में उदयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रोड शो से कार्यकर्ताओं में जोश और बढ़ गया. दूसरी तरफ कांग्रेस में अब तक सीएम अशोक गहलोत का ही रोड शो हुआ है.