बारां में हुई हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, देखने के लिए ग्रामीणों का लगा मजमा
बारां जिले में मंगलवार को अचानक से मौसम खराब हो गया और तेज बारिश का दौरा कई जगह पर चला है. इसका असर यह हुआ कि हवाई मार्ग से गुजर रहा एक हेलीकॉप्टर भी इस बारिश और तूफान में उलझ गया. इसके चलते उसकी इमरजेंसी लैंडिंग हुई. खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर को बारां छबड़ा क्षेत्र के जाला गांव के जंगलों में उतरा गया. पाली थानाधिकारी प्रह्लाद ने बताया कि करीब 12:00 बजे के आसपास अचानक जंगलों में एक हेलीकॉप्टर ने लैंड किया था. इसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. इसकी सूचना मिलने पर मय जाप्ता मौके पर पहुंचे थे. लोगों की भीड़ को दूर हटाया गया. जंगल में पथरीले इलाके में ही खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर लैंड हुआ था. इसमें कोई जनहानि नहीं हुई. करीब 2 घंटे बाद यह हेलीकॉप्टर दोबारा उड़ान भर पाया है. यह निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर भोपाल से जयपुर जा रहा था, जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई. इसमें दो पायलट व एक इंजीनियर बतौर पैसेंजर मौजूद थे. हेलीकॉप्टर में सभी सुरक्षित थे.