भाजपा कार्यालय में हंगामा, कार्यकर्ताओं में हुई हाथापाई, देखें VIDEO
धौलपुर. जिला मुख्यालय के भाजपा कार्यालय पर मंगलवार को भाजपा के कार्यकर्ता और संगठन पदाधिकारी में बहस हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत आ गई. जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर ने बताया कार्यकर्ताओं में सुझावों को लेकर सहमति और असहमति देखी गई थी. समझाइश कर मामले को शांत कर दिया है. जानकारी के मुताबिक रथ यात्रा के सुझावों पर संकल्प पत्र जारी करने पर भाजपा कार्यालय पर संगठन पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा हो रही थी. इस दौरान सुझावों पर असहमत होने के साथ ही बहस शुरू हो गई. इसके बाद कार्यकर्ता कार्यालय के दरवाजों को धक्के मारने लगे. कुछ कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के अंदर बने कमरों में छिपकर खुद को सुरक्षित किया. करीब आधे घंटे तक हंगामा चला. उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर ने काफी मशक्कत के बाद समझाइश कर मामले को शांत कराया.