Seven Month Old Baby Trafficking : 2 लाख रुपये में किया सौदा, लेकिन इस गलती से पकड़ी गई महिला तस्कर

Seven Month Old Baby Trafficking : 2 लाख रुपये में किया सौदा, लेकिन इस गलती से पकड़ी गई महिला तस्कर
उदयपुर में 7 माह के बच्चे की तस्करी का मामला (Seven Month Old Baby Trafficking) सामने आया है. लेकिन महिला की एक गलती के कारण इस मामले का भंडाफोड़ हो गया. यहां जानिए चौंकाने वाली कहानी.
उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में शुक्रवार को बाल तस्करी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया. पुलिस ने एक महिला को 7 माह के बच्चे की तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार किया है. यह पूरा मामला उदयपुर के सवीना इलाके का बताया जा रहा है. महिला 7 माह के बच्चे को लेकर सवीना इलाके में गुरुवार को घूम रही थी. इस दौरान बच्चा काफी जोर-जोर से रो रहा था और महिला उसे चुप कराने के बजाय इधर-उधर लेकर घूमती रही. इसकी सूचना स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को दी.
इस तरह हुआ पूरे खेल का पर्दाफाश : पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर टीम गठित कर इसकी जांच शुरू की, जहां एक महिला बच्चे को लेकर खड़ी हुई थी. इस दौरान बच्चा काफी जोर-जोर से रो रहा था. उसे दूध पिलाने के बजाय महिला उसे लेकर घूमती रही. पुलिस अधिकारियों ने जब महिला से बच्चे को लेकर पूछताछ की तो वो काफी घबरा गई. पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पूरा खेल का राज उगल दिया.
पढ़ें : Crime News Udaipur : दो दर्जन से अधिक बालिकाओं को गुजरात ले जा रहे थे तस्कर, शिक्षक ने कराया मुक्त
सवीना थानाधिकारी योगेंद्र व्यास ने बताया कि राजकुमारी पति प्रेम हरमोर मीणा उम्र 30 साल को पकड़ा गया है. पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि 7 माह के शिशु को 19 जनवरी को एक दंपती से डेढ़ लाख रुपये में खरीदा था. महिला नवजात शिशु को रामलाल व उसकी पत्नी पायल देवी से खरीदना बताया है. वहीं, नवजात शिशु को 2 लाख रुपये में दिल्ली निवासी मनोज से बेचना तय हुआ था. लेकिन इस बीच उसके पूरे खेल का भांडा फूट गया.
महिला को इस पूरे मामले में 50 हजार रुपये का फायदा होता, अगर वह तस्करी करने में सफल हो जाती. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच करने में जुटी हुई है. महिला के इससे पहले भी अन्य तस्करी के मामलों में शामिल होने को लेकर भी पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने 7 माह के शिशु को बाल कल्याण समिति को सौंपा है, जहां शनिवार को पुलिस आरोपी महिला को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगेगी. पुलिस ने दंपती की भी तलाश शुरू कर दी है, जिसने महिला तस्कर को अपना 7 माह का बच्चा बेचा है.
