प्रधानमंत्री मोदी कल आएंगे उदयपुर, जनसभा को करेंगे संबोधित, मेवाड़ पर रहेगी विशेष नजर

प्रधानमंत्री मोदी कल आएंगे उदयपुर, जनसभा को करेंगे संबोधित, मेवाड़ पर रहेगी विशेष नजर
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उदयपुर आएंगे. यहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम के इस दौरे से भाजपा मेवाड़ पर अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में जुटी है.
उदयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मेवाड़ के दौरे पर आएंगे. जहां वह उदयपुर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा को भव्य और दिव्य बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता लगातार तैयारी में जुटे हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी 9 नवंबर को शाम 4 बजे उदयपुर के बलीचा स्थित कृषि मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा में उदयपुर जिले की 8 विधानसभा सीटों से कार्यकर्ता पहुंचेंगे.
जिले में नो फ्लाइंग जोन: पीएम मोदी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम वाले दिन सुबह 6 बजे से 24 घंटे के लिए जिले में नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया है. इस अवधि में यूएवी, ड्रोन, गुब्बारे जैसी उड़ानों को प्रतिबंधित किया गया है. दूसरी ओर, भाजपा की ओर सभा में भीड़ जुटाने की तैयारियां जोरों पर हैं. इसके लिए 35 समितियों का गठन किया गया है. शहर जिलाध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली एवं देहात जिलाध्यक्ष डॉ चंद्रगुप्त सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रत्येक मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ स्तर के नेताओं से जनसंपर्क किया जा रहा है.
मेवाड़-वागड़ पर प्रधानमंत्री की नजर: मेवाड़-वागड़ की 28 विधानसभा सीटें है. इनमें उदयपुर की 8, डूंगरपुर की 4, प्रतापगढ़ की 2, बांसवाड़ा की 5, राजसमंद की 4 और चित्तौड़गढ़ की 5 विधानसभा सीटें हैं. इसमें गौर करने वाली बात यह है कि मेवाड़ की 28 में से जिस पार्टी के पास ज्यादा सीटें आती हैं, राजस्थान की सत्ता उसके हाथ में होती है. ऐसे में भाजपा इस बार मेवाड़ संभाग पर विशेष ध्यान दे रही है. 2018 के चुनाव में 28 में से 15 सीटों पर भाजपा का कब्जा है, जबकि 10 सीटों पर कांग्रेस और 3 अन्य के पास रहे. इस जनसभा में 8 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल होंगे. सभा को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही है. इस सभा में भाजपा के शीर्ष नेता भी शामिल होंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे.
