यात्रीगण कृपया ध्यान देंः 23 अगस्त से शुरू होगी मावली-मारवाड़ जंक्शन ट्रेन

author img

By

Published : Aug 22, 2021, 5:32 PM IST

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, Rajasthan News

उदयपुर मावली-मारवाड़ ट्रेन सेवा एक बार फिर से शुरू होने जा रही है, जिसे लेकर यात्रियों में भी खासा उत्साह है. इतने लंबे समय से कोरोना संक्रमण के कारण रेल सेवा पूरी तरह से ठप थी. एक बार फिर रेल मंत्रालय ने इस रेल लाइन को फिर से शुरू करने की हरी झंडी दिखा दी है.

उदयपुर. मावली-मारवाड़ ट्रेन सेवा एक बार फिर से शुरू होने जा रही है, जिसे लेकर यात्रियों में भी खासा उत्साह है. इतने लंबे समय से कोरोना संक्रमण के कारण रेल सेवा पूरी तरह से ठप थी. एक बार फिर रेल मंत्रालय ने इस रेल लाइन को फिर से शुरू करने की हरी झंडी दिखा दी है. ऐसे में मेवाड़ के पसंदीदा पर्यटक स्थल को राम घाट का रोमांचक सफर के लिए भी पर्यटक लुफ्त उठा सकेंगे. 23 अगस्त सोमवार से ट्रेन को फिर से विभाग शुरू करने जा रहा है.

ऐसे में लंबे समय बाद पर्यटक फिर से एक बार ट्रेन में बैठकर धीमी गति से घनी वादियों और टनल से गुजरेगी और पहाड़ियों से गिरते चरणों के मनोरम दृश्य रोमांचित करेगी. रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 09696, मावली मारवाड़ जंक्शन प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा 23 अगस्त से शुरू होगी.

यह भी पढ़ेंः CM गहलोत और PCC चीफ डोटासरा ने परिवार के साथ मनाया रक्षाबंधन का पर्व, Twitter पर शेयर की तस्वीर

यह ट्रेन मावली से सुबह 7.25 बजे रवाना होकर 13.25 मारवाड़ जंक्शन पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09695, मारवाड़ जंक्शन मावली प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा दिनांक 24 अगस्त से आगामी आदेशों तक मारवाड़ जंक्शन से सुबह 11:20 बजे रवाना होकर शाम 17.10 बजे मावली पहुंचेगी. ऐसे में पर्यटक गोरम घाट घुमने का भी लुफ्त उठा सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.